Gardening tips: मोगरे का पौधा ढेरों फूलों से लद जाएगा, बस डालें एक कप ये घोल और देखें जादुई कमाल खुशबू से महकने लगेगा पूरा घर, जाने नाम

On: Thursday, March 13, 2025 4:00 PM
Gardening tips: मोगरे का पौधा ढेरों फूलों से लद जाएगा, बस डालें एक कप ये घोल और देखें जादुई कमाल खुशबू से महकने लगेगा पूरा घर, जाने नाम

ये चीज मोगरे के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है जिससे पौधे में फूलों की पैदावार बढ़ने लगती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

मोगरे का पौधा ढेरों फूलों से लद जाएगा

मोगरे का पौधा अपने खुशबूदार फूलों के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। मोगरे के फूल बहुत ज्यादा खूबसूरत और मनमोहक होते है इसके पौधे में अक्सर फूलों की पैदावार कम हो जाती है या फूल खिलना ही बंद हो जाते है क्योकि इस पौधे को पोषक तत्व की कमी होने लगती है इसलिए ये फूल देना बंद कर देता है। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों से बनी खाद के बारे में बता रहे है जो मोगरे के पौधे को भरपूर पोषण देती है जिससे पौधे में नई नई पत्तियां और ढेरों फूल आते है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मनी प्लांट की मिट्टी में 1-1 चम्मच डालें ये 2 चीजें, ग्रोथ में होगी कई गुना बेशुमार वृद्धि, जाने नाम और काम

मोगरे के पौधे में डालें ये चीज

मोगरे के पौधे में डालने के लिए हम आपको प्याज के छिलके, सरसों के दाने और चाय पत्ती के पानी से बने घोल के बारे में बता रहे है। प्याज के छिलके में पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और कॉपर जैसे पोषक तत्व मौजूद होते है जो पौधे को पोषण देते है सरसों के दानों के पोषक तत्व मोगरे पौधे की वृद्धि, विकास और स्वास्थ्य के लिए आवश्यक होते है और पौधे की जड़ों और फूलों के विकास में मदद करते है चाय पत्ती के पानी में नाइट्रोजन होता है जो पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाता है इन तीनों चीजों से बने घोल का इस्तेमाल मोगरे के पौधे में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

मोगरे के पौधे में प्याज के छिलके, सरसों के दाने और चाय पत्ती के पानी से बने घोल का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है। इनका उपयोग करने के लिए एक चम्मच चाय पत्ती को पानी में डालकर कुछ देर के लिए भिगोकर रख दें और फिर चाय पत्ती वाले पानी को प्याज के छिलके और सरसों के दानों के साथ मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें। फिर उसमे थोड़ा सा पानी डालकर मोगरे के पौधे की जड़ों में डालें ऐसा करने से मोगरे के पौधे को पोषक तत्व प्राप्त होंगे और पौधे में फूलों की उपज कई गुना बढ़ जाएगी। इसका इस्तेमाल हर 15 दिन में एकबार करना है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गुलाब के पौधे में 1 चुटकी डालें ये चीज, गुच्छों में अनगिनत फूलों भर जाएगा छोटा सा पौधा माली का ये राज हर किसी के नहीं है पास

Leave a Comment