बागवानी करने के लिए 1.62 लाख रुपए दे रही सरकार, बढ़ गई अनुदान की राशि, जानिए योजना का कैसे मिलेगा फायदा

किसान बागवानी करके कम जमीन से ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो चलिए आपको उन फसलों के बारे में बताते हैं जिनके लिए सरकार लाखों की सब्सिडी दे रही है-

बागवानी को बढ़ावा

पारंपरिक फसलों की तुलना में कई ऐसी बागवानी फसले हैं जिनसे किसानों को कम जमीन से ज्यादा अब मुनाफा हो सकता है। इसलिए सरकार बागवानी को बढ़ावा दे रही है, और किसानों को उसकी तरफ आकर्षित करने के लिए सब्सिडी दे रही है। सरकार लगातार किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए योजनाएं संचालित कर रही है, और अनुदान की राशि भी बढ़ा रही है। जिसमें राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत मिलने वाली फसलों के अनुदान को इस साल बढ़ा दिया गया है, तो चलिए आपको योजना के बारे में पूरी जानकारी देते है।

राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना

राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत किसानों को बागवानी फसले लगाने के अनुदान दिया जाता है, और तकनीक की मदद भी मिलती है। इस योजना का लाभ किसानों तक आसानी से पहुंचे, इसलिए कृषि विभाग द्वारा हर साल लक्ष्य तय किया जाता है और जिलेवार उन्हें लागू किया जाता है। राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत कई फसलों की खेती में लाभ मिलता है। जिसमें ड्रैगन फ्रूट की खेती करने पर किसानों को पहले तो ₹30000 अनुदान मिलता था। लेकिन अब 1.62 लाख रु का अनुदान उन्हें ड्रैगन फ्रूट की खेती करने पर मिलेगा। यह अनुदान उन्हें प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दिया जाएगा।

किसान अगर ड्रैगन फ्रूट के बजाय केला की खेती करना चाहते हैं तो इस पर भी ₹40000 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से अनुदान दिया जा रहा है। साथ ही किसान अगर पपीता, अमरूद, आम की खेती करना चाहते हैं तो भी सब्सिडी पर कर सकते हैं। जिससे भारी आर्थिक मदद हो जाएगी। कम लागत में फसलों से अच्छा मुनाफा होगा।

यह भी पढ़े- रोजाना डिमांड में रहने वाली इस सब्जी की खेती के लिए 12 हजार रु दे रही सरकार, किसान कम लागत में करेंगे अंधाधुंध कमाई, जानिए योजना क्या है

ऑनलाइन करें आवेदन

किसानों को इस योजना का लाभ आसानी से मिल सके, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया रखी गई है। किसान योजना से जुड़ी अधिक जानकारी और आवेदन के लिए नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए किसानों के पास से कुछ आवश्यक दस्तावेज होनी चाहिए। जैसे कि बैंक पासबुक की कॉपी, दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, जमीन के दस्तावेज आदि।

आवेदन करने एक का समय भी निर्धारित किया गया है। जिसमें सुबह 10 से शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना है। अगर किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक है तो बता दे की आवेदन जल्द से जल्द करना होगा। क्योंकि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभ दिया जाएगा।

यह भी पढ़े-किसानों को इन सरकारी योजनाओं में 1 हजार रु से 30 हजार रु तक मिल रहे पैसे, रासायनिक खाद से पाएं छुटकारा, कम लागत में करें सेहतमंद खेती

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment