गर्मियों के मौसम में मनी प्लांट को अच्छे फर्टिलाइजर देने की बहुत जरूरत होती है क्योकि गर्मी से पौधा सूखने और मुरझाने लगता है। तो चलिए जानते है कौन सा फर्टिलाइजर देना चाहिए।
बड़ी पत्तियों से लद जाएगी मनी प्लांट की बेल
गर्मियों के मौसम में मनी प्लांट को तेज धूप से बचाना चाहिए तेज धूप के कारण मनी प्लांट की पत्तियां मुरझाने और जलने लगती है जिससे पौधा खराब हो जाता है। गर्मियों में मनी प्लांट को छांव में रखना चाहिए और सुबह शाम पौधे को पानी देना चाहिए। आज हम आपको मनी प्लांट के लिए एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो गर्मी में पौधे को भरपूर पोषण देता है। ये चीज आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी। इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

मनी प्लांट में एक मग डालें ये घोल
मनी प्लांट में डालने के लिए हम आपको प्याज के छिलके के पानी के बारे में बता रहे है प्याज के छिलकों में कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, कॉपर, विटामिन के गुण मौजूद होते है जो मनी प्लांट की ग्रोथ को बढ़ाते है और पौधे में पोषक तत्व की कमी को तेजी से पूरा करते है। मनी प्लांट में प्याज के छिलके डालने से पौधे में कीड़े नहीं लगते है। मनी प्लांट में प्याज के छिलके से बने फर्टिलाइजर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
मनी प्लांट में प्याज के छिलके के पानी का उपयोग बहुत ज्यादा लाभकारी और उपयोगी साबित होता है। इसका उपयोग करने के लिए प्याज के छिलकों को कचरे में फेंकने के बजाए रोजाना स्टोर करके रखना चाहिए। एक कटोरी प्याज के छिलकों को एक लीटर पानी में 24 घंटे के लिए भिगोकर रखना है फिर 24 घंटे के बाद पानी को छान कर उसमे एक लीटर पानी डालना है और मनी प्लांट की मिट्टी की गुड़ाई करके पौधे में इस फर्टिलाइजर को डालना है ऐसा हर 15 दिन में एकबार करना है। ऐसा करने से मनी प्लांट को पोषक मिलेंगे और मनी प्लांट की ग्रोथ तेजी से होगी।