गाजर घास के लिए काल है ये फूल, पूरी तरह से कर देगा समाप्त, जानिये इस करामाती फूल का नाम और फायदा

गाजर घास के लिए काल है ये फूल, पूरी तरह से कर देगा समाप्त, जानिये इस करामाती फूल का नाम और फायदा। जिससे किसानों को मिल सके इससे छुटकारा।

खेत में है बे-मतलब घास की भरमार ?

फसल की बुवाई करने से पहले किसान खेत की अच्छे से सफाई करते हैं। जिसमें वह अनावश्यक घास को हटा देते हैं। लेकिन कितनी बार भी जुताई कर लो, चारा हटाने की दवा छिड़क दो, लेकिन गाजर घास निकल ही आती है। गाजर घास बेहद जिद्दी घास में से एक है, और यह सेहत के लिए भी हानिकारक होती है। इसे हटाने के लिए किसान बहुत प्रयास करते हैं। लेकिन एक बार यह पूरे खेत में फैल गई तो तबाही मचा देती है। चलिए सबसे पहले हम यह जानते हैं कि गाजर घास होने के नुकसान क्या-क्या है। उसके बाद इसे हटाने के लिए हम एक फूल के बारे में जानेंगे।

गाजर घास के नुकसान

गाजर घास खेत के लिए बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक होती है। यह हानिकारक खरपतवारों में से एक है। इसको नष्ट करना भी आसान काम नहीं है। गाजर घास का पौधा हरा-हरा होता है, और छोटे-छोटे सफेद रंग के फूल इसमें लगाते हैं। आपको बता दे कि यह बड़ी तेजी से फैलती भी है। गाजर घास किसान और उनके पशु दोनों के लिए हानिकारक होती है। जी हां आपको बता दे कि मनुष्य की त्वचा के कई रोग गाजर घास के कारण भी हो जाते हैं।

इसके अलावा एलर्जी, दमा और एक्जिमा आदि बीमारी भी गाजर घास से फैलती है। वहीं अगर पशुओं को यह चारा खिला दिया जाए तो दूध कड़वा होने लगता है। चलिए जानते हैं गाजर घास हटाने के लिए आप कौन-से फूल लगा सकते हैं।

गाजर घास के लिए काल है ये फूल, पूरी तरह से कर देगा समाप्त, जानिये इस करामाती फूल का नाम और फायदा

यह भी पढ़े- किसान और पशु दोनों होंगे खुश, लगाएं ये 4 फसलें, डबल फायदा लेंगे आप

गेंदे का फूल गाजर घास की करेगा छुट्टी

अगर आप गाजर घास से परेशान हो चुके हैं तो यह खबर आपके लिए बड़ी काम की है। आपको बता दे की कृषि विभाग के एक्सपर्ट का कहना है कि गेंदे का फूल लगाकर गाजर घास से मुक्ति पाई जा सकती है। क्योंकि गेंदे के फूल में कई तरह के केमिकल होते हैं, जो गाजर घास को मिटाने के काम आते हैं। आपको बता दे की गेंदे का फूल इंसानों के लिए भी फायदेमंद होता है। खुशबू तो फैलता ही है, साथ ही कोई बीमारियों में भी इसका घरेलू नुस्खा में इस्तेमाल किया जाता है।

वही गेंदे का फूल में लगाने से गाजर घास को फैलने से आप रोक सकते हैं। गेंदे का फूल कई तरह के खरपतवारों को रोकने में कारगर होता है। इस तरह यह कई तरीके से फायदेमंद है।

यह भी पढ़े- धड़ाधड़ बढ़ रहे प्याज के दाम, जमीन से लगा दिया आसमान में छलांग, जानिये ताजा रेट और कितनी बढ़ी कीमत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद