धड़ाधड़ बढ़ रहे प्याज के दाम, जमीन से लगा दिया आसमान में छलांग, जानिये ताजा रेट और कितनी बढ़ी कीमत। जिससे पता हो प्याज का हाव-भाव।
प्याज के भाव बढ़ रहे भाई
चुनाव हुए समाप्त। प्याज के बढ़ने लगे भाव। आपको बता दे की कीमत में थोड़ा बहुत भी नहीं सीधे-सीधे 50 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की गई है। जिसमें सिर्फ प्याज ही नहीं इसके साथ-साथ अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं। वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें यह महंगा प्याज खरीदना ही पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं प्याज महंगी होने का कारण क्या है, और अभी कीमत कितनी बढ़ी हुई है। साथ ही वह कौन लोग हैं जिन्हें महंगा प्याज तक खरीदना ही पड़ेगा।
यह भी पढ़े- इन 4 फसलों की पाकिस्तान कर रहा जमकर खेती, क्या आपको है इसकी खबर, यहाँ देखिये पूरा आकड़ा
प्याज महंगी होने का कारण जानिये
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने प्याज महंगी होने का करण।
- प्याज के भाव में 30 से लेकर 50% तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
- जिसमें किसानों का कहना है कि रबी की फसल में और गिरावट देखी जाएगी। जिस वजह से सप्लाई कम है।
- प्याज के भाव बढ़ने का एक कारण यह है की मांग ज्यादा है और सप्लाई कम हो रही है।
- इसके अलावा केंद्र सरकार भी प्याज लगी एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाती है तो आगे और भाव बढ़ जाएंगे।
- साथ ही अभी कहा जा रहा है कि निर्यात पर 40% की एक्सपोर्ट दर प्याज महंगी होने का एक कारण है।
- इसके अलावा आने वाला त्यौहार भी प्याज के भाव बढ़ा रहा है।
- जिसमें आपको बता दे की 2 जून को प्याज 25 से 30 रुपए थी, 9 जून को 35 से ₹40 हो गई, 11 जून को ₹50 किलो पहुंच गई और आगे कितनी कीमत बढ़ेगी इसका अंदाजा ही नहीं लगा सकते आप।
तो चलिए जानते हैं वह कौन-से लोग हैं जिन्हें मजबूरन यह महंगी प्याज खरीदना ही पड़ेगा।
इन लोगो को लेना ही पड़ेगा महंगा प्याज
अगर त्यौहार आसपास हो तो अनाज के साथ-साथ सब्जियों के भाव बढ़ने लगते हैं। जिसमें आपको पता ही है कि 17 जून 2024 को मुस्लिम भाइयों का ईद अल-अजहा का त्यौहार है। जिसमें जानते हैं कि वह लोग प्याज का खूब इस्तेमाल करेंगे और डिमांड तेजी से बढ़ेगी। यही कारण है कि अभी से ही प्याज के भाव बढ़ने लगे हैं। इस तरह उन लोगों को तो महंगी प्याज खरीदना ही पड़ेगा, क्योंकि उन्हें काम है। लेकिन कई लोग चतुर थे, उन्होंने पहले ही प्याज खरीद कर रख लिया है। पर जिन्होंने नहीं खरीदा है उन्हें तो अब महंगाई का सामना करना पड़ेगा। गर्मी में उन्हें प्याज-रोटी भी महंगी पड़ेगी।
यह भी पढ़े- 1 महीने में नोटों की गड्डी से भरेगी तिजोरी, जून-जुलाई में लगाएं ये सब्जी, जिससे होगी अथाह कमाई