मोगरे के पौधे में ज्यादा से ज्यादा फूल लेने के लिए अभी कौन से काम करने हैं, कौन-सी खाद देनी है इसके बारे में हम जानेंगे-
मोगरा फूल
मोगरा फूल बेहद सुंदर और खुशबूदार होता है। यह सफेद रंग का फूल होता है जो सर्दियों में नहीं खिलता है और मुरझा जाता है। लेकिन गर्मियों में इसमें बहुत सुंदर फूल आते हैं। लेकिन अभी कुछ काम करने होंगे। जिससे गर्मियों में अधिक फूल आएंगे तो चलिए आपको मिट्टी, खाद और स्प्रे के बारे में जानकारी देते हैं।
सबसे पहले करें कटाई-छटाई
मोगरे के पौधे में फरवरी और मार्च महीने में कटाई-छटाई कर देनी चाहिए। पुरानी शाखाओं को काट देना चाहिए। पुरानी पत्तियों को हटा देना चाहिए। जड़ की छटाई कर देने चाहिए। गमले के किनारो में जो पूरी तरह से फैल जाती है उन्हें काट देना चाहिए और मुख्य जड़ जो मुख्य तने से जुडी है उसको नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। इसके बाद हम मिट्टी भी बदल देंगे। शाखाओं की कटिंग करने के बाद उसमें हल्दी लगा दें जिससे फंगस नहीं लगेगी।
मिट्टी बदलना
कटाई-छटाई के बाद गमले के किनारो की जो मिट्टी निकाल दी है उसे भरना है। जिसके लिए 90% गोबर की 2 साल पुरानी खाद में 10% मिट्टी मिलाएं, गोबर की खाद आपके पास नहीं है तो वर्मी कंपोस्ट या किचन कंपोस्ट भी ले सकते हैं। पहले तली में गोबर की खाद भरेंगे, फिर नीम की खली डेढ़ सौ ग्राम डालेंगे। इस तरह दो परत तैयार हो जाती है। चलिए आगे क्या डालना है जानते है।

यह सफेद चीज फूलों की बारिश कर देगी
मोगरा के पौधे में सफेद फूल आते हैं। जिसके लिए कैल्शियम की जरूरत होती है, तो यहां पर करीब 8-10 अंडे के छिलके धोकर, सुखाकर, पीसकर, मिट्टी में डालेंगे। साथ ही एक चम्मच हल्दी पाउडर भी डाल देंगे। इसके बाद वापस से खाद वाली जो मिट्टी का मिश्रण तैयार किया था अंतिम में डालकर गमले में पानी डाल देंगे। अंडे के छिलके जिसे लोग फेंक देते है उनका इस्तेमाल करना है। यह मुफ्त की चीज है।
अंत में करें स्प्रे
खाद और पानी डालने के बाद पौधे में स्प्रे करेंगे। इसके लिए दो एलोवेरा की पत्तियां लेंगे, चार-पांच लहसुन की कली और आधा टुकड़ा प्याज लेकर पीसकर कपड़े की मदद से छान लेंगे और 1 लीटर पानी में इस मिश्रण को मिलाकर पौधे स्प्रे करेंगे यह फंगीसाइड की तरह काम करेगा। इससे पौधे में किसी तरह की रोग-बीमारी नहीं लगेगी और फूलों की संख्या भी अधिक होगी।