ये चीजें गेहूं को घुन लगने से बचाने में बेहद कारगर साबित होती है क्योकि इनमे कई तत्व के गुण होते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
गेहूं में सालों-साल नहीं लगेगा घुन
गेहूं की कटाई का सीजन शुरू हो चुका है गेहूं की फसल कटने के बाद गेहूं को स्टॉक किया जाता है लेकिन अक्सर गेहूं को स्टोर करके रखने में घुन लगने की समस्या होती है इस समस्या से बचने के लिए कुछ लोग बाजार से केमिकल वाली गोलियां दवा लाकर गेहूं में डाल देते है जो सेहत के लिए बहुत हानिकारकर साबित होती है आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जिससे गेहूं में सालों-साल तक घुन नहीं लगते है। ये चीजें आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएंगी। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
नीम की पत्तियां
गेहूं को भंडारित करते समय किसान नीम की पत्तियों का उपयोग कर सकते है नीम की पत्तियों को तोड़कर छाया में सूखने के बाद उन्हें गेहूं के साथ बोरे में डाल देना चाहिए जिससे गेहूं घुन से सुरक्षित रहता है और सालों साल तक गेहूं को स्टोर करके सकते है। नीम की पत्तियां नेचुरल रूप से जैविक कीटनाशक का काम करती है। गेहूं में नीम की पत्तियां डालने से घुन नहीं लगते है।

माचिस की तीली
गेहूं को घुन या पाई वाले कीड़ों से बचाने की लिए माचिस की तीली का उपयोग भी किया जा सकता है माचिस की तीली में सल्फर होता है जो गेहूं में घुन को लगाने नहीं देता है क्योकि कीड़ों को ये रासायनिक तत्व पसंद नहीं होता है इसलिए घुन वाले कीड़े गेहूं के आस पास भी नहीं भटकते है।

लहसुन की कलियां
गेहूं को घुन से बचाने के लिए लहसुन की कलियों का इस्तेमाल भी कर सकते है लहसुन की तीव्र सुगंध घुन वाले कीड़ों को गेहूं से कोसों दूर रखती है क्योकि लहसुन की गंध घुन को पसंद नहीं होती है। इससे गेहूं को लंबे समय तक सालों साल स्टोर करके रख सकते है।


नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद













