ये खाद मनी प्लांट की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद और असरदार साबित होती है इसके तत्व पौधे को कीट फंगस से भी कोसों दूर रखते है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगा मनी प्लांट
मनी प्लांट एक खूबसूरत और आकर्षित पत्तियों वाला बहुत ज्यादा शुभ पौधा है। मनी प्लांट जितना ज्यादा हरा भरा हो घर के लिए उतना ही ज्यादा शुभ साबित होता है। हरे भरे घने मनी प्लांट से घर में हमेशा पैसों की बरकत बनी रहती है। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो मनी प्लांट को हराभरा बनाने में बेहद कारगर साबित होती है क्योकि इस चीज में कई तरह के तत्व होते है जो पौधे को पोषण देते है। तो चलिए जानते है मनी प्लांट को कौन सी चीज देनी है।

मनी प्लांट की जड़ में डालें ये चीज
मनी प्लांट की जड़ में डालने के लिए हम आपको ह्यूमिक एसिड के बारे में बता रहे है ह्यूमिक एसिड एक खनिज कार्बनिक तत्व है ये पौधे के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है। ह्यूमिक एसिड से मनी प्लांट की जड़ें मजबूत होती है और पोषक तत्वों का अवशोषण ज्यादा होता है जिससे मनी प्लांट की वृद्धि तेजी से होती है। ह्यूमिक एसिड मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाता है साथ ही मिट्टी की संरचना सुधारता है और पौधे को कीट फंगस से दूर रखता है। इस चीज का इस्तेमाल मनी प्लांट में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें इस्तेमाल
मनी प्लांट में ह्यूमिक एसिड का उपयोग बहुत ज्यादा लाभकारी और असरदार साबित होता है। इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच ह्यूमिक एसिड को डालकर अच्छे से मिलाना है। फिर मनी प्लांट की मिट्टी की गुड़ाई करके गमले के साइड से थोड़ी मिट्टी निकाल लेना है इसके बाद ह्यूमिक एसिड वाले पानी को मनी प्लांट की जड़ के पास डालना है ऐसा करने से पौधे की ग्रोथ तेजी से होगी और मनी प्लांट हरा भरा खूब घना होगा।