मार्च महीने के पहले हफ्ते में ही करें इस सब्जी की खेती और पाए, एकड़ भर जमीन में होगा लाखों का मुनाफा

मार्च महीने के पहले हफ्ते में ही करें इस सब्जी की खेती और पाए। आज हम आपको एक ऐसी फसल की खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खेती आप मार्च महीने के पहले हफ्ते में कर सकते हैं। इसकी खेती करने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है और साथ ही आपको इस खेती में बहुत ज्यादा लागत भी नहीं लगती है। इसकी खेती करना बहुत ही आसान कार्य है साथ ही इससे अच्छा खासा प्रॉफिट भी प्राप्त होता है। आइए इसकी खेती कैसे की जाती है इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं।

क्या है इस फसल का नाम

हम जिस फसल के बारे में बात कर रहे हैं उस फसल की खेती करने के लिए किसानों को बहुत ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ती है। इस फसल की खेती करने के लिए आपको कुछ बातों पर खास ध्यान देना होता है। जिसके लिए आपको सबसे पहले इस बात का ज्ञान होना जरूरी है हम जिस खेती के बारे में बात कर रहे हैं उस फसल का नाम टिंडे है।

यह भी पढ़े: चने के भाव पहुंचे सातवे आसमान पर, फिलहाल चना बिक रहा 6900 रूपए प्रति क्विंटल, जाने आज के ताजा मंडी भाव

टिंडे की खेती कैसे करें

टिंडे की खेती करने के लिए आपको सबसे पहले इस बात का ज्ञान होना जरूरी है कि आपके पास एक जमीन होना चाहिए। जिसमें आप इस सब्जी की खेती कर सके इसके लिए सबसे पहले आपको इस जमीन को अच्छे से तैयार कर लेना है ताकि उपजाऊ जमीन में फसल की पैदावार अच्छी हो और आपको मुनाफा अच्छा मिल सके। अब आपको सबसे पहले इस फसल की खेती करने के लिए जमीन में दो से तीन बार गहरी जुताई कर लेनी चाहिए।

इसके बाद में खेत में अच्छे से गोबर खाद मिला देना चाहिए ताकि जमीन उपजाऊ बन जाए अब इसके बाद आप टिंडे के बीज यहां पर बो सकते हैं। आपको बता दे की टिंडे के पौधे बेल के रूप में तैयार होती है जिसमें टिंडे लगते हैं। इसके बाद में आपको इन पौधों पर समय-समय पर खाद पानी देते रहना है इसकी देखभाल करते रहे। टिंडे की फसल को तैयार होने में 54 दिन का समय लगता है जिसके बाद में आप लगभग 1 एकड़ जमीन से 72 क्विंटल टिंडे की पैदावार प्राप्त कर सकते हैं।

टिंडे से कमाई

टिंडे की खेती अगर आप करते हैं तो आपको इस बात का ज्ञान होना बेहद जरूरी है कि इसकी खेती करने के लिए लागत किसी प्रकार से निश्चित नहीं है क्योंकि इसके बीजों के अलावा इसमें खाद पानी और कीटनाशकों के इस्तेमाल के अलावा और भी कई खर्च आते हैं। इसके बाद में टिंडे की खेती से आप एक एकड़ जमीन में लगभग 80000 से लेकर₹200000 आराम से कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े: सरसों के दामों में आया उछाल भाव पहुंचे 5000 प्रति क्विंटल, जाने क्या चल रहे आज के ताजा मंडी के भाव

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद