1 घंटे में आएगा सिर्फ ₹2 का बिजली बिल, किसान फ्री बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं तो यहां करें आवेदन, 7 दिन के अंदर मिलेगा लाभ

इस सिंचाई के खर्च को आधे से भी कम करने के लिए सरकार किसान इस कल्याणकारी योजना का फायदा उठाएं, खेती में कम आएगी लागत, मुनाफा होगा बंपर।

₹2 प्रति घंटा बिजली बिल

खेती में कई तरह की लागत आती है, जिसमें सिंचाई में भी एक खर्चा आता है। बिजली का बिल लगता है। लेकिन अगर किसान चाहे तो फ्री बिजली कनेक्शन लेकर कम खर्चे में सिंचाई कर सकते हैं, और 1 घंटे में ₹2 या उससे भी कम बिजली का बिल आएगा।

दरअसल, जब किसान दो हॉर्स पावर के मोटर पंप से सिंचाई करते हैं तो 1 घंटे में तीन चार यूनिट बिजली का इस्तेमाल करते हैं। वही अगर पेट्रोल, डीजल या केरोसिन के द्वारा खेत की सिंचाई करते हैं तो उसमें 1 घंटे में ₹100 लगता है। लेकिन अब किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। एक यूनिट का सिर्फ 55 पैसा लगेगा। इसके हिसाब से 1 घंटे में सिर्फ ₹2 बिजली से चलने वाले मोटर पंप की लागत रह जाएगी।

मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना

किसान अगर बिजली से चलने वाले मोटर पंप की सिंचाई लागत को कम करना चाहते हैं तो मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंधी योजना का लाभ उठा सकते हैं। यह बिहार राज्य सरकार की योजना है जो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाई जा रही है और किसानों को इससे भारी आर्थिक मदद हो जाएगी। इसीलिए सरकार किसानों को फ्री बिजली कनेक्शन दे रही है।

आपको बता दे कि अभी तक 5 लाख से ज्यादा किसानों ने फ्री बिजली कनेक्शन ले लिया है और अब 8.40 लाख किसानों को इस योजना का फायदा मिलेगा, तो यहाँ जानते हैं आवेदन की प्रक्रिया।

मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना

यह भी पढ़े-किसानों को मिलेगा 54 हजार सोलर पंप का लाभ, सिंचाई के लिए नहीं पड़ेगी डीजल पंप और बिजली कनेक्शन की जरूरत

यहां करें आवेदन

किसान अगर मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो उसके लिए वह आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा यानी कि मुफ्त में बिजली कनेक्शन मिलेगा और आवेदन करने के सात दिन के भीतर ही उन्हें बिजली कनेक्शन मिल जाएगा। जिससे बिजली का बिल प्रति यूनिट से 55% आएगा। आवेदन करने के लिए किसान सुविधा ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें पासपोर्ट साइज फोटो वर्तमान की लगान रसीद और एड्रेस प्रूफ, कोई एक जमा कर सकते हैं। किसान अगर पात्र पाए गए तो उन्हें फायदा एक सप्ताह के भीतर मिल जाएगा।

यह भी पढ़े- शिवरात्रि में इस पत्ते की बढ़ती है मांग, जिसकी खेती के लिए 35 हजार रुपए दे रही सरकार, जानिए घर बैठे कैसे करें आवेदन

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद