मूंग, उड़द, और तिल के बीजों पर 80% मिल रही सब्सिडी, ₹30 किलो लेना है बीज, तो यहां करें आवेदन, जानिए अंतिम तारीख

मूंग, उड़द और तिल के बीज अगर किसान सब्सिडी पर बेहद कम खर्चे में लेकर खेती करना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं बीजों पर मिलने वाली सब्सिडी, और योजना के बारे में-

दलहन फसलों की खेती

दलहन फसलों की खेती में किसानों को फायदा है। इसीलिए सरकार भी उन्हें सब्सिडी पर बीज दे रही है। ताकि कम लागत में किसान दलहन फसलों की खेती कर सके। जिसमें मूंग, उड़द और तिल के बीज किसान को बेहद सस्ते में दिए जा रहे हैं। किसान अनुदानित दर पर बीज प्राप्त करके बेहद कम लागत में खेती कर सकते हैं। जिसमें सरकार 80% की सब्सिडी जा रही है। बिहार राज्य सरकार की तरफ से किसानों को दलहन और मोटे अनाजों के बीज अनुदानित दर पर दिए जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं कीमत क्या रहेगी, प्रति किलो के हिसाब से।

प्रति किलो बीजों की कीमत

मूंग, उड़द और तिल के बीजों पर 80% की सब्सिडी मिल रही है। जिसके बाद किसानों को सिर्फ 20% ही खर्च करना पड़ेगा। जिसमें अगर किसान मूंग खरीदने हैं तो उन्हें ₹30 किलो मिलेगा और उड़द 35 रु, जबकि तिल सिर्फ 48 रुपए में। जिसमें किसानों को 16 किलो बीज अनुदानित दर पर मिल जाएगा। जिससे किसान दो एकड़ में खेती कर सकते हैं।

इस तरह 149 रुपए का मूंग सिर्फ ₹30 में किसानों को मिल रहा है, और 240 रुपए का तिल 48 रुपए में। जिससे भारी आर्थिक मदद किसानों के हो जाएगी। किसान सरकार के इस योजना से बेहद खुश है, और मूंग के बीज के लिए जिले के करीब 5387 किसानों ने 450 क्विंटल बीजों के लिए आवेदन कर दिया है। सरकार का लक्ष्य है कि 905 क्विंटल बीज वितरित किया जाए। इसलिए किसानों को जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए। चलिए जानते हैं आवेदन की तारीख के बारे में।

यह भी पढ़े- ये फसल लगाएं और खाते में पाएं 15 हजार रुपये, ये सरकारी योजना किसानों को देगी बड़ी आर्थिक मदद, बीज पर मिल रही है भारी सब्सिडी

कहां करें आवेदन

किसान अगर अनुदानित दर पर बीज लेने के लिए इच्छुक है तो बिहार राज्य के बीज निगम के www.brbn.bihar.gov.in साइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं या कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल http://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर भी संपर्क कर सकते हैं। वह किसान जिनका पंजीयन पहले ही हुआ है तो पहले वह ऑनलाइन पंजीकरण कर ले, फिर आवेदन। किसानों को 5 मार्च तक समय दिया गया है आवेदन करने के लिए। अगर समय रहते सब्सिडी दर पर बीच प्राप्त कर लेंगे तो बुवाई करके अच्छी पैदावार भी ले सकते हैं।

यह भी पढ़े- किसानों को 15 हजार रु देगी सरकार, पैसे ही पैसे होंगे किसानों के खाते में, जानिए किस योजना की सहायता राशि बढ़ी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद