किसान भाई 5 लाख रु ड्रोन पर मिल रही सब्सिडी, 5 मिनट में एक एकड़ में छिड़केगी दवा-खाद, जानिये क्या है ड्रोन सब्सिडी योजना। जिसका लाभ उठाकर किसान करेंगे काम आसान।
किसानों के लिए सरकारी योजना
नमस्कार किसान भाइयों, जैसा कि आपको पता है देश में कई सरकारी योजनाएं आपके लिए चलाई जा रही है। जिसका लाभ उठाकर आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सकता है, और खेती-किसानी के काम को आसान बनाया जा सकता है। लेकिन अगर आपको उनके बारे में सही जानकारी नहीं रहती तो उस योजना का लाभ नहीं उठा पाते। इसीलिए हम यह प्रयास करते हैं कि आपको सभी कृषि से जुड़ी योजनाओं के बारे में जानकारी दे सके। तो बता दे कि किसानों के काम को आसान बनाने के लिए सरकार ड्रोन सब्सिडी योजना चला रही है।
ड्रोन का इस्तेमाल करके किसान खेतों की निगरानी ऊपर से कर सकते हैं। क्योंकि ड्रोन खेत के ऊपर उड़ सकता है और उससे आप दवा या खाद छिड़कने के साथ-साथ खेत की निगरानी कर पाएंगे। तो चलिए जानते हैं यह ड्रोन सब्सिडी योजना क्या है, इसका लाभ किन किसानों को कितना मिलेगा, इसे चलाने के बारे में सरकार कैसे हमें बताएगी, इससे आपका काम कैसे आसान होगा, इसका लाभ लेने के लिए आपको क्या करना होगा आदि।
ड्रोन सब्सिडी योजना
ड्रोन सब्सिडी योजना 2022 से चलाई जा रही है। इस योजना का लाभ उठाकर किसान खेती-किसानी के समय को बचा सकते हैं। जिसमें आपको बता दे कि ड्रोन खरीदने पर किसानों को 50% की सब्सिडी मिलेगी। जिसमें अधिकतम किसानों को 5 लाख रुपए का लाभ मिलेगा। जिसमें आपको बता दे कि ड्रोन की कीमत 5 से 10 लाख रुपए के बीच की होती है। यानी कि आधा पैसा आपको सरकार ही दे रही है। इस ड्रोन में किसानों को डिजिटल कैमरा और इंफ्रारेड सेंसर जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं।
आपको बता दे कि अगर एक सामान्य किसान है तो उसे 40% की सब्सिडी यानी कि ज्यादा से ज्यादा ₹400000 मिलेंगे। वहीं किसान उत्पादक संगठन एफपीओ के किसानों को 75% की सब्सिडी यानी की 7:30 लाख रुपए मिलेंगे। इसके अलावा एसटी एससी महिला किसान, सीमांत तथा लघु किसान के साथ-साथ पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों को 50% की सब्सिडी यानी की अधिकतम 5 लाख रुपए की राशि मिल रही है। जबकि कृषि ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट कृषि विज्ञान केंद्र को 100% यानी की 10 लाख रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। चलिए जानते हैं ड्रोन उड़ाने के लिए प्रशिक्षण के बारे में सरकार क्या जानकारी दे रही है।
ड्रोन उड़ाना भी सिखाएगी सरकार
ड्रोन किसानों के लिए एक नया कृषि यंत्र है। इसे उड़ाने के लिए सरकार उन्हें प्रशिक्षण दे रही है। ताकि वह इसे खरीद कर इस्तेमाल भी कर पाए। जिसमें आपको बता दे की 15 दिन लगभग आपको प्रशिक्षण लेना होगा। जिसमें आपको ड्रोन उड़ाना और उसका इस्तेमाल करना दवाई कैसे डालें यह सारी जानकारी आपको दी जाएगी और पूरा काम आपको सिखा दिया जाएगा। जिससे आप अपने घर ले जाकर ड्रोन का इस्तेमाल कर पाएंगे।
जिसमें आपको बता दे कि प्रशिक्षण के लिए सरकार जहां से आप ड्रोन खरीदेंगे वहां के पास के किसी विज्ञान केंद्र या फिर कृषि ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट पर व्यवस्था की है। इतना ही नहीं कुछ ऐसे कृषि महाविद्यालय भी हैं। जहां पर किसानों को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चलिए अब जानते हैं इस योजना का लाभ किसान कैसे उठाएंगे। लेकिन उससे पहले हम यह जान लेते हैं कि यह किसानों के लिए कितना ज्यादा फायदेमंद है।
किसान का काम होगा आसान
ड्रोन की सब्सिडी का लाभ उठाने से पहले हम यह जान लेते हैं कि यह आपके लिए कितना ज्यादा फायदेमंद है तो आपको बता दे कि घर पर बैठे-बैठे खेत की निगरानी कर पाएंगे। यानी कि देख पाएंगे कि खेतों में कौन घुसा हुआ है। कहीं कोई जंगली जानवर तो आपके खेत के आसपास नहीं घूम रहा है। इसके अलावा आप खेत में दवा आदि का छिड़काव कर सकते हैं। जिसमें अगर 1 एकड़ की जमीन है तो उसमें 5 से 10 मिनट का ही समय लगता है।
यानी कि बेहद कम समय में आप पूरे खेत में दवा या खाद छिड़क पाएंगे। वह भी एक जगह पर खड़े होकर। क्योकि कि आप अगर अपने खेतों में कुछ छिड़कना चाहते हैं तो एक जगह पर खड़े होकर ड्रोन को कंट्रोल करके पूरे खेत में 10 मिनट के भीतर-भीतर छिड़क सकते हैं। इस तरह किसानों का बहुत सारा समय बच जाएगा। चलिए आप जानते हैं इस योजना का लाभ उठाने के लिए कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी और आवेदन कैसे करना पड़ेगा।
कैसे उठायें लाभ
ड्रोन सब्सिडी योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए। जैसे कि उनका आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, किसान कार्ड आदि के साथ-साथ भूमि की जानकारी क्योंकि आप ड्रोन ले रहे हैं तो अपने जमीन में इस्तेमाल करें इसलिए सरकार आपसे भूमि की जमाबंदी के साथ-साथ भु नक्शा भी लेना चाहेगी। यह नक्शा आपको आपके ग्राम पंचायत के कार्यालय से मिल जाएगा या फिर आप ऑनलाइन भी नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं।
किसान ड्रोन योजना का लाभ उठाने के लिए आप कृषि विभाग के आधिकारिक साइट या अपने पास के कृषि सेवा केंद्र से ड्रोन सब्सिडी योजना की जानकारी ले सकते हैं। इस तरह अपने जिले के कृषि विभाग पर संपर्क कर सकते हैं। वहां पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी। हो सकता है कि अभी आपके क्षेत्र में यह योजना न चलाई जा रही हो या फिर चलाई भी जा रही हो तो आपको सही-सही जानकारी वहीं से मिलेगी।