Gardening tips: घर में जरूर लगाएं ये पौधे, कम पानी कम देखभाल में भी रहेंगे हरे-भरे पत्तियों की सुंदरता से लग जाएंगे 4 चांद, जाने नाम

On: Sunday, February 23, 2025 1:00 PM
Gardening tips: घर में जरूर लगाएं ये पौधे, कम पानी कम देखभाल में भी रहेंगे हरे-भरे पत्तियों की सुंदरता से लग जाएंगे 4 चांद, जाने नाम

ये पौधे घर में जरूर लगाने चाहिए इनको ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है कम देखरेख में भी तेजी से ग्रो करते है तो चलिए जानते है कौन है कौन से पौधे है।

घर में लगाएं कम देखभाल वाले ये पौधे

अक्सर कुछ लोग अपनी बिजी लाइफस्टाइल के चलते बगीचे या घर में लगे पेड़ पौधों को पानी देना भूल जाते है और पौधों की ज्यादा देखभाल भी नहीं कर पाते है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे है जो कम देखभाल और कम पानी में भी हरे भरे रहते है इन पौधों को घर में लगाने से घर की सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है। ये पौधे अपनी सुंदरता और हवा को शुद्ध करने के लिए जाने जाते है। तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।

लाल एलोवेरा का पौधा

आप अपने घर में लाल एलोवेरा का पौधा बहुत आसानी से लगा सकते है लाल एलोवेरा के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है और इसे रोजाना पानी भी नहीं देना पड़ता है। लाल एलोवेरा का पौधा दिखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत और आकर्षित होता है। इसका जेल त्वचा को खूबसूरत और जवां बनाए रखने में मदद करता है। लाल एलोवेरा के पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: मनी प्लांट को पानी देते समय पानी में डालें ये एक चीज, दोगुना तेजी से बढ़ेगी मनी प्लांट की बेल, एक भी पत्ता पीला नहीं पड़ेगा, जाने नाम

स्पाइडर प्लांट

घर के बगीचे छत या बालकनी में स्पाइडर प्लांट का पौधा जरूर लगाना चाहिए। स्पाइडर प्लांट की हरी पत्तियां देखने से मन शांत होता है और तनाव कम होता है। स्पाइडर प्लांट को घर पर लगाने से ये एयर प्यूरीफायर की तरह काम करता है और पूरे घर में शुद्ध हवा रखता है। स्पाइडर प्लांट को भी रोजाना पानी देने की जरूरत नहीं होती है ये पौधा कम पानी में भी हरा भरा रहता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार स्पाइडर प्लांट घर में पाॅजिटिव एनर्जी लाता है और नेगेटिव एनर्जी को दूर करता है।

यह भी पढ़े पैसे छापने की मशीन है ये फसल की खेती, मार्च में करें बुआई 55 दिनों में होगी तगड़ी कमाई गर्मियों में है खूब डिमांड, जाने नाम

Leave a Comment