मनी प्लांट की देखभाल करने के साथ उसे अच्छी खाद और फर्टिलाइजर भी देना चाहिए जिससे पौधे में पोषक तत्व की कमी नहीं होती है इस चीज का इस्तेमाल मनी प्लांट में करने से मनी प्लांट की ग्रोथ तेजी से होती है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
दोगुना तेजी से बढ़ेगी मनी प्लांट की बेल
मनी प्लांट का पौधा घर में जितना ज्यादा हरा भरा रहता है घर में उतनी ही बरकत आती है। अक्सर कई लोगों के मनी प्लांट की ग्रोथ अच्छे से नहीं होती है और नई पत्तियां नहीं निकलती है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो मनी प्लांट की ग्रोथ को बढ़ाती है और पौधे में नई-नई पत्तियां भी लाती है ये चीज आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी। इसमें कई तरह के पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को पोषण देते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

मनी प्लांट के पानी में डालें ये एक चीज
मनी प्लांट को पानी देते समय पानी में डालने के लिए हम आपको चावल के मांड के बारे में बता रहे है चावल के मांड में कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे के लिए फ़र्टिलाइज़र का काम करते है। चावल के मांड में प्रोटीन, फ़ाइबर, कैल्शियम, फ़ॉस्फ़ोरस, आयरन, जिंक, पोटैशियम जैसे गुण होते है जो मनी प्लांट की पत्तियों को हरा भरा करते है और पौधे की पत्तियों को पीला नहीं पड़ने देते है। मनी प्लांट में माड़ का पानी डालने से पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है और जड़ें मज़बूत होती है।
कैसे करें उपयोग
मनी प्लांट में चावल के मांड का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए चावल पकाने के बाद निकलने वाले पानी को ऊपर से निकाल लेना है और थोड़ा ठंडा करके फिर मनी प्लांट को पानी देते समय पानी में चावल के मांड को मिला देना है और इस फ़र्टिलाइज़र को स्प्रे बोतल में भरकर मनी प्लांट की पत्तियों में स्प्रे भी करना है ऐसा करने से मनी प्लांट की जड़ों को जरुरी पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे मनी प्लांट की ग्रोथ अच्छी होगी।