किसानों को फ्री में मिलेगा सोलर पंप, बिना खर्चे के होगी सिंचाई, मध्य प्रदेश सरकार ने की बड़ी घोषणा, जानिए किन किसानों को होगा फायदा

मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को फ्री में सोलर पंप देने का ऐलान किया है, तो चलिए जानते हैं पूरी योजना क्या है-

फ्री में सोलर पंप

सिंचाई के लिए सोलर पंप एक अच्छा साधन है। जिन क्षेत्रों में बिजली की समस्या रहती है, उन क्षेत्रों के लिए तो यह वरदान से कम नहीं है। किसान अगर कम खर्चे में खेती करना चाहते हैं तो सोलर पंप लगाकर कर सकते हैं। इसलिए सरकार भी किसानों को सोलर पंप के लिए लगातार प्रोत्साहित करती रहती है। सोलर पंप पर विभिन्न प्रकार की सब्सिडी दी जा रही है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश सरकार की आपको बता दे की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन सिंह यादव ने प्रदेश के किसानों को मुफ्त में सोलर पंप देने का ऐलान किया है तो चलिए आपको बताते हैं इसकी शर्तें क्या है कौन से किसान लाभान्वित होंगे।

किसे मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश के किसानों को मुफ्त में सोलर पंप का लाभ दिया जाएगा। जिसमें वह किसान जो जैविक और प्राकृतिक खेती कर रहे हैं उन्हें ही सरकार सोलर पंप की सुविधा देगी। दरअसल, सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना चाहती है। जिससे किसान रसायन का कम से कम इस्तेमाल करें। प्राकृतिक खेती के रकबा को सरकार बढ़ाना चाहती है। क्योंकि रासायनिक खाद और कीटनाशक का इस्तेमाल करने से मिट्टी खराब होती है। पर्यावरण में प्रदूषण होता है। साथ ही साथ वह अनाज सेहत के लिए भी फायदेमंद नहीं होता है। इसलिए सरकार प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को सिंचाई की सुविधा दे रही है।

ताकि इस खेती में आने वाले सिंचाई से जुड़े खर्च कम हो जाए। इसके अलावा वह किसान जिनके पास अभी भी बिजली की व्यवस्था नहीं है ऐसी जगह है, जहां पर खंबे आदि लगाना मुश्किल हो रहा है तो सरकार उन क्षेत्रों को प्राथमिकता देगी ताकि वहां के किसानों को पानी की सुविधा मिल सके। जिसमें आदिवासी बेल्ट को सरकार इस अभियान से पहले जोड़ना चाहती है। वह आदिवासी किसान जो जैविक खेती कर रहे हैं उन्हें अब मुक्त में सोलर पंप का लाभ मिलेगा। चलिए आपको बताते हैं कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आदिवासी बेल्ट के किसानों को कौन सी शर्तें पूरी करनी होगी।

यह भी पढ़े- तारबंदी के लिए 40 हजार रु दे रही सरकार, सभी श्रेणी के किसान उठा सकते हैं फायदा, जानिए तारबंदी योजना 2025 की शर्तें

लाभ लेने के लिए पूरी करनी होगी यह शर्तें

अगर किसान आदिवासी बेल्ट से हैं, और वह प्राकृतिक खेती करते हैं तो उनके लिए भी कुछ शर्तें निर्धारित है। जैसे कि किसान के पास सिंचाई के लिए स्थाई स्रोत होना चाहिए। साथ ही साथ खेती योग्य जमीन भी और सोलर पंप लगाने के लिए ऐसी जगह होनी चाहिए जहां पर बढ़िया सीधी धूप आती हो, यानी की छायादार जगह नहीं।

वहीं एक बार सोलर पंप लग जाता है तो किसान को उसकी पूरी जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी। अगर उसमें किसी तरह की टूट होती है तो किसान को उसको ठीक करना होगा। साथ ही किसान के लिए जिम्मेदारी यह भी है कि अगर वह अपना मोबाइल नंबर बदलते हैं तो मध्य प्रदेश के ऊर्जा विकास निगम के जिला कार्यालय में इसकी सूचना दें और एक बाद सोलर पंप लग जाने के बाद उसे किसी और किसान नहीं दे सकते हैं और ना ही दूसरी जगह पर उसे शिफ्ट कर सकते हैं।

इसलिए सोलर पंप लगवाने से पहले किसान को 10 बार सोच लेना चाहिए कि वह किस जगह पर लगाना चाहते हैं, और उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी किसान की होगी। इसलिए किसान को सोलर पंप का लाभ लेने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए।

यह भी पढ़े- यह फसल लगाए 20 हजार रु खाते में देगी सरकार, 150 रु बीजो पर भी मिलेगी छूट, जानिए इस खेती के फायदे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद