ये घोल गुड़हल के पौधे के लिए बहुत गुणकारी और उपयोगी साबित होता है क्योकि इसके मिनरल्स के गुण पौधे को भरपूर पोषण देते है जिससे फूलों की पैदावार कई गुना मात्रा में बढ़ जाती है तो चलिए जानते है कौन सा घोल है।
गुड़हल की हर डाल में आएंगे ढेरों फूल
गुड़हल के पौधे के लिए इस सब्जी के छिलके का पानी बहुत ज्यादा फायदेमंद और असरदार माना जाता है क्योकि इसके छिलकों में बहुत ज्यादा मात्रा में पोषक तत्वों के गुण मौजूद होते है जो गुड़हल के पौधे की ग्रोथ को बढ़ाते है। अक्सर गुड़हल के पौधे में कलियां आना कम हो जाती है जिससे फूलों की पैदावार में गिरावट होने लगती है पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए इस सब्जी के छिलके के पानी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए तो चलिए जानते है कौन सी सब्जी के छिलकें का पानी है।

गुड़हल के पौधे में डालें ये घोल
हम आपको गुड़हल के पौधे में डालने के लिए लौकी के छिलके से बने घोल के बारे में बता रहे है लौकी के छिलकों में मौजूद पोषक तत्व पौधे की ग्रोथ को बढ़ावा देते है लौकी के छिलकों में कई पोषक तत्व जैसे विटामिन-बी1, जिंक, पोटैशियम, कैल्शियम, के गुण अधिक मात्रा में पाए जाते है। जो पौधे को भरपूर पोषण देते है जिससे गुड़हल के पौधे में फूलों की उपज तेजी से बढ़ने लगती है। और पौधा अनगिनत फूल खिलने लगते है।
कैसे करें उपयोग
गुड़हल के पौधे में लौकी के छिलके के घोल का उपयोग बहुत उपयोगी और फायदेमंद साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए लौकी के छिलकों को दो लीटर पानी में भिगोकर कुछ देर के लिए रख देना है। फिर छिलकों को छानकर मिक्सर में पीस लेना है और बचे हुए पानी को पेस्ट में डालकर अच्छे से मिलाना है इसके बाद गुड़हल के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करके पौधे में घोल को डालना है ऐसा करने से गुड़हल के पौधे की ग्रोथ अच्छे से होगी और फूल की पैदावार बढ़ेगी।