John Deere का नया दमदार ट्रैक्टर हुआ लॉन्च, किसानों के लिए गेम-चेंजर साबित होगा, जानें इसके फीचर्स

किसान अगर नए ट्रैक्टर की तलाश में है तो आज आपको एक पावरफुल ट्रैक्टर की जानकारी देने जा रहे हैं। दरअसल जॉन डियर कंपनी ने शानदार फीचर्स और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का धांसू ट्रैक्टर लॉन्च किया है, चलिए उसकी विशेषताएं और वह कैसे अन्य ट्रैक्टरों से खास हो सकता है इसके बारे में जानते हैं-

किसानों के लिए दमदार ट्रैक्टर हुआ लॉन्च

खेती में किसान ट्रैक्टर का इस्तेमाल कई सालों से करते आ रहे हैं। ट्रैक्टर एक ऐसा कृषि यंत्र जिससे किसान कई तरह के काम करते हैं जैसे की खेत की जुताई, अनाज धोना आदि। जिसमें कुछ किसान अपने खुद के ट्रैक्टर से खेती करते हैं तो कुछ किराए पर ट्रैक्टर लेकर भी खेती कर रहे हैं। लेकिन सरकार किसानों की मदद कर रही है, ट्रैक्टर पर विभिन्न प्रकार की सब्सिडी जा रही है तो अगर किसान चाहे तो सब्सिडी का लाभ लेकर ट्रैक्टर खरीद सकते हैं।

अगर आप भी नया ट्रैक्टर लेने का मन बना रहे हैं तो चलिए जॉन डियर के नए ट्रैक्टर की जानकारी देते हैं। जो की हाल ही में लॉन्च हुआ है, और इसके फीचर्स से शानदार है साथ ही इसे भारत का सबसे पावरफुल ट्रैक्टर भी कहा जा रहा है।

यह भी पढ़े- सभी किसान कर सकते हैं ड्रोन से खेती, 5 लाख रुपए सब्सिडी दे रही सरकार, नहीं खरीदना तो किराए पर भी ले सकते हैं किसान

John Deere 5130M

John Deere ने ताकतवर 130 HP का ट्रैक्टर, John Deere 5130M लॉन्च किया है। बताया जा रहा है कि ये ट्रैक्टर बेहतरीन पावर, ईंधन दक्षता और अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। यह ट्रैक्टर किसानों को बहुत ज्यादा पसंद आ सकता है। चलिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार John Deere 5130M की दमदार विशेषताएँ जानते है-

  • 1- पावरफुल इंजन और शानदार परफॉर्मेंस– इस ट्रैक्टर में किसानों को 130 HP Trem-V HPCR इंजन मिल रहा है। साथ ही 4.5 लीटर, 4 सिलेंडर इंजन, 540, 540E, 1000 आरपीएम, 119.6 HP PTO पावर और 30% PTO टॉर्क राइज़ है।
  • 2- बेहतरीन ट्रांसमिशन और ईंधन दक्षता- इसमें Powr 8 EcoShift टाइप ट्रांसमिशन, 32 फारवर्ड x 16 रिवर्स गियर, और 165 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है।
  • 3- मजबूत हाइड्रोलिक्स और लिफ्टिंग कैपेसिटी– इस ट्रैक्टर में किसानों को 3700 किलोग्राम तक की जबरदस्त लिफ्टिंग क्षमता मिल रही है। यह भारी उपकरणों जैसे 4 बॉटम रिवर्सिबल एमबी प्लाऊ, डिस्क हैरो, और पावर हैरो के लिए उपयुक्त है।
  • 4- कम्फर्ट और स्मार्ट टेक्नोलॉजी– इसमें प्रीमियम कैब के साथ एडजस्टेबल ऑपरेटर कंट्रोल, एयर सस्पेंशन सीट और इलेक्ट्रो-हाइड्रॉलिक PTO कंट्रोल है। John Deere में किसानों को ग्रीन सिस्टम लिंक और JD लिंक मिल रहा है। जिससे के रियल-टाइम मॉनिटरिंग कर पाएंगे। इतना ही नहीं इसमें क्लीनप्रो FIK तकनीक मिल रहा है।

जॉन डीयर 5130M में किसानों को फायदा

जॉन डीयर 5130M ट्रैक्टर किसानों के लिए ख़ास है। इससे किसान कठिन कार्यों के लिए उच्च प्रदर्शन और स्थायित्व मिलता है। इस डिजिटल युग के लिए स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ यह ट्रैक्टर आ रहा है। यह ट्रैक्टर बेहतर ईंधन दक्षता के साथ मिल रहा जिसमें रखरखाव अधिक नहीं रहेगा। इसी लिए इसे भारतीय किसानों के लिए एक गेम-चेंजर माना जा रहा है। इस ट्रैक्टर में किसान भाइयों को ऑटो क्लीन एयर फ़िल्टर मिल रहा है जो ट्रैक्टर का इंजन साफ़ करेगा और सही तरीके से चलाएगा।

यह भी पढ़े- 19 फरवरी को किसानों की निकलेगी लॉटरी, रीपर, पावर टिलर जैसे कई कृषि यंत्रों पर मिल रही 60% की भारी सब्सिडी, जाने आवेदन की प्रक्रिया

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद