ये चीज मोगरे के पौधे के लिए बहुत ज्यादा गुणकारी और फ़ायदेमदं मानी जाती है क्योकि इस चीज में कई तत्व के गुण होते है जो मोगरे के पौधे को भरपूर पोषण देते है जिससे मोगरे के पौधे में फूलों की पैदावार बढ़ने लगती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
मोगरे की हर डाल में खूब खिलेंगे फूल
अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत ज्यादा शौक होता है और अपने बगीचे में कई प्रकार के खूबसूरत खुशबू वाले फूल के पौधे लगाते है मोगरे का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए लेकिन उसकी देखभाल करने के साथ पौष्टिक खाद देना भी बहुत जरुरी होता है जिससे फिर फूलों के पैदावार में कोई कमी नहीं आती है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो मोगरे के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है इस चीज में कई तरह के तत्व होते है जो पौधे को पोषण देते है और मिट्टी के पोषक तत्व को भी बढ़ाते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

मोगरे के पौधे में डालें ये चीज
मोगरे के पौधे के लिए हम आपको माचिस की तीली के बारे में बता रहे है माचिस की तीली मोगरे के पौधे के लिए बहुत लाभकारी होती है क्योकि माचिस की तीली में कई तरह के जरुरी पोषक तत्व जैसे फास्फोरस, क्लोराइड, मैग्नीशियम और पोटेशियम के गुण पाए जाते है जो मोगरे के पौधे को पोषण प्रदान करते है और मिट्टी के पोषक तत्व को भी बढ़ाते है जिससे मोगरे के पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है और पौधे में फूलों का उत्पादन कई गुना हो जाता है। ये चीज आपको किसी भी दुकान में आसानी से 1 रूपए में आसानी से मिल जाएगी।
कैसे करें उपयोग
मोगरे के पौधे में माचिस की तीली का उपयोग बहुत फायदेमंद और उपयोगी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक रूपए वाली माचिस की तीली के बॉक्स को लेना है और उसमे से 6 से 7 माचिस की तीली को मोगरे के पौधे की मिट्टी में दबा देना है ऐसा करने से मोगरे के पौधे को भरपूर पोषक तत्व मिलते है और फूलों की पैदावार बढ़ जाती है। मोगरे के पौधे की मिट्टी में माचिस की तीली को दबाने से जब तक मिट्टी गीली रहेगी तब तक इसके रसायन गुण पौधे की जड़ों तक पहुंचते रहेंगे। जिससे पौधे की ग्रोथ भी तेजी से होगी। मोगरे के पौधे को धूप वाली जगह में रखना चाहिए और गोबर की खाद देनी चाहिए।