धान-गेहूं नहीं इस अमेरिकी सुपरफूड की करें खेती, एक एकड़ में खेती से कम दिनों में आएंगे 2 लाख मार्केट में है बहुत डिमांड, जाने नाम

इस अमेरिकी सुपरफूड की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है क्योकि इसकी खेती में ज्यादा खर्चा नहीं आता और कम दिनों में फसल तैयार हो जाती है जो धान गेहूं के मुकाबले ज्यादा मुनाफा कराती है तो चलिए जानते है कौन सी फसल की खेती है।

अमेरिकी सुपरफूड की करें खेती

इस फसल की खेती किसानों के लिए बहुत लाभकारी मानी जाती है इसकी खेती कम लागत में दोगुना ज्यादा प्रॉफिट कराती है इसकी खेती में लागत,मेहनत और दिनों सब कुछ कम होता है। इस फसल की डिमांड बाजार में बहुत अधिक होती है। क्योकि लोग इसका सेवन करना बहुत पसंद करते है आप इस अमेरिकी सुपरफूड की खेत से बहुत शानदार कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है किनोवा की खेती की खेती की किनोवा एक तरह का साबुत अनाज है जिसे सुपर फूड माना जाता है ये पोषक तत्वों से भरपूर होता है तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े मिर्च की ये किस्म खेती से किसानों की पलट देगी किस्मत, नोट गिनते-गिनत थक जाएंगे 75 दिनों में होगी तैयार देगी बंपर पैदावार, जाने नाम

किनोवा की खेती

अगर आप किनोवा की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी किनोवा की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली उपजाऊ मिट्टी उपयुक्त होती है इसके पौधे बीज के माध्यम से लगाए जाते है बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए। एक एकड़ में बुवाई के लिए 1.5 से 2 किलो ग्राम बीज का इस्तेमाल करना चाहिए। किनोवा के बीज बहुत छोटे होते है इसलिए इन्हें 2 से 5 सेंटीमीटर की गहराई पर बोना चाहिए इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए बुवाई के बाद किनोवा की फसल करीब 90-100 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप किनोवा की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई के साथ बंपर पैदावार भी देखने को मिलेगी। एक एकड़ में किनोवा की खेती करने से करीब 20 से 25 क्विंटल तक की पैदावार होती है आप इसकी खेती से एक एकड़ में करीब 2 लाख रूपए की कमाई कर सकते है। किसानों के लिए किनोवा की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है। इसलिए इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।

यह भी पढ़े Agriculture tips: खेतों में है नीलगाय का कहर, ये देसी जुगाड़ दिखाएगा अपना असर झटपट भाग जाएंगे जंगली जानवर, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद