Agriculture tips: खेतों में है नीलगाय का कहर, ये देसी जुगाड़ दिखाएगा अपना असर झटपट भाग जाएंगे जंगली जानवर, जाने नाम

ये देसी जुगाड़ नीलगाय को भागने में दिखाएगा कमाल। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सा जुगाड़ है।

खेतों में है नीलगाय का कहर

अक्सर नीलगाय खेत में घुस जाती है और खेत में लगी फसल को चट से साफ़ कर जाती है जिससे किसानों का बहुत ज्यादा नुकसान होता है ऐसे में किसानों को खेतों में नीलगाय का संकट बना रहता है आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बता रहे है जिसे खेत की बाउंड्री में लगा देने से नीलगाय खेत के आस पास भी नहीं भटकती है क्योकि इस पौधे और इसके फूलों की खुशबू नीलगाय को पसंद नहीं होती है इस पौधे की महक के एहसास से ही नीलगाय खेत से दूर रहती है जिससे फसल सुरक्षित रहती है तो चलिए जानते है कौन सा पौधा है।

यह भी पढ़े Agriculture Tips: आम के पेड़ में लगे कीट रोग का होगा मिनटों में जड़ से सफाया, सिर्फ इस एक चीज का करें इस्तेमाल और देखें शानदार कमाल

ये जुगाड़ नीलगाय को भगाने में दिखाएगा कमाल

नीलगाय को खेत से दूर रखने के लिए हम आपको गेंदे के फूल के पौधे के बारे में बता रहे है गेंदे का पौधा नीलगाय को भगाने के लिए बहुत फायदेमंद होता है क्योकि गेंदे के फूल और पत्तियों की तेज महक नीलगाय को पसंद नहीं होती है जिससे महक के एहसास से ही नीलगाय खेत से दूर रहती है गेंदे के फूल न केवल सुंदरता बढ़ाते है बल्कि नीलगाय को खेतों से दूर रखने में भी मददगार होते है। खेत की मेड़ों पर गेंदे के पौधे लगाने से उनकी गंध नीलगाय को आकर्षित नहीं करती है जिससे वे खेत के पास नहीं भटकती। ये एक प्राकृतिक और सस्ता उपाय है जिसे आप आसानी से अपना सकते हैं।

नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

यह भी पढ़े Gardening tips: मनी प्लांट के पानी में डालें सिर्फ एक चम्मच ये चीज, एक भी पत्ता पीला होकर नहीं गिरेगा, हरी पत्तियों से लद जाएगी बेल

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद