सब्जी की खेती छोड़ लगाया विंटर डॉन किस्म का फल, एक दिन में हो रही है 15 हजार की शुद्ध कमाई, जानिए कैसे

विंटर डॉन किस्म का फल लगाकर किसान रोजाना लागत निकालने के बाद भी ₹15000 का मुनाफा कमा रहा है, चलिए जानते हैं इस खेती के बारे में-

सब्जी की खेती छोड़ी लगाया फल

सब्जी की खेती में किसानों को मुनाफा है। लेकिन सब्जी से भी ज्यादा कीमत लेना चाहते हैं तो फलों की खेती कर सकते हैं। जिसमें आज हम के ऐसे फल की खेती की बात कर रहे हैं जिससे किसान रोजाना 15 से ₹20000 की अच्छी खासी कमाई कर रहा है, वह भी खर्च निकालने के बाद। क्योंकि उसकी डिमांड इतनी ज्यादा है कि किसान को अच्छी कीमत मिल जा रही है। फटाफट बिक्री भी हो जा रही है।

दरअसल किसान स्ट्रॉबेरी की खेती करते हैं। पहले वह सब्जी की खेती किया करते थे लेकिन बाद में उन्हें स्ट्रॉबेरी की खेती की जानकारी सोशल मीडिया से मिली और पलामू जिले के किसान विवेक मौर्य स्ट्रॉबेरी लगाकर तगड़ा मुनाफा कमा रहे है और अन्य किसानों के बीच हुआ प्रेरणा के स्रोत बने हुए हैं।

1 एकड़ में लगाएंगे स्ट्रॉबेरी

स्ट्रॉबेरी की मांग अधिक देखते हुए खेती का आकड़ा बढ़ाने का किसान ने फैसला लिया है। पहले किसान करीब 11 कट्ठा की जमीन में स्ट्रॉबेरी लगा देते थे, लेकिन अब उन्होंने एक एकड़ में स्ट्रॉबेरी लगाने का फैसला लिया है। क्योंकि इससे अच्छी कमाई हो रही है। दिसंबर महीने से वह तुड़ाई कर रहे हैं और अभी तक उसे मुनाफा हो रहा है। यानी कि लगातार 3 महीने खेत से फल मिल रहा है। स्ट्रॉबेरी की विंटर डॉन किस्म की उन्होंने खेती की थी। जिसकी अच्छी कीमत मिल रही है। 40 से 50 ट्रे एक दिन अपने खेतों से भेज रहे हैं। इस तरह देख सकते है कितनी तुड़ाई हो रही है।

यह भी पढ़े- खेत बनेगा पैसे छापने की मशीन, 40 दिन में फसल होगी तैयार, फरवरी में लगाए यह सब्जी, ₹100 तक मिलेगा मंडी भाव

दूर-दूर तक जाता है उनके खेत का माल

स्ट्रॉबेरी एक विदेशी फल है, लेकिन भारत में भी इसके उच्च मांग है। जिसके कारण किसानों को इसकी खेती में मुनाफा हो रहा है। जिसमें पलामू जिले के किसान का कहना है कि कोलकाता, रायपुर, पटना, रांची में स्ट्रॉबेरी वह भेजते हैं। इस तरह आप देख सकते हैं बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ में उनके खेत का माल जा रहा है, और उससे उन्हें 20 से 25000 कमाई होती है।

लेकिन अगर खर्चा निकाल दे तो मान लीजिए की 10 से ₹15000 शुद्ध मुनाफा हो रहा है। इस तरह आप देख सकते हैं स्ट्रॉबेरी की खेती भी किसानों के लिए अच्छा विकल्प है। अगर ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तब। लेकिन इसके लिए उन्हें इसकी खेती के लिए मिट्टी, जलवायु आदि चीजों का ध्यान रखना चाहिए।

यह भी पढ़े- गेंहू के किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, 2600 रु क्विंटल मिलेगी गेहूं की MSP, मुख्यमंत्री ने किसानों को दी बड़ी खुशखबरी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद