किसान सावधान! इफको के नकली उत्पादों के ऑनलाइन बिक्री से बचे, फर्जी विक्रेता कर रहे चलाकी, जानें कहां से खरीदें असली खाद

On: Sunday, February 16, 2025 11:38 AM
इफको के प्रोडक्ट

किसानों के लिए बड़ी खबर है, आपको बता दे कि इफको (भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड) के उत्पाद फर्जी तौर पर बेंचे जा रहे हैं, जो कि नकली है। चलिए जानते हैं इन प्रोडक्ट से कैसे बचे और अपना पैसा डूबने से कैसे बचाएं-

इफको के नकली उत्पाद

इफको के प्रोडक्ट किसानों के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी होते हैं। इसको में विभिन्न प्रकार की खाद आदि मिलती है। जिससे किसानों को अधिक उत्पादन लेने में मदद मिलती है। फसल सुरक्षा और पोषण उत्पाद बनाने वाली जानी-मानी कंपनी इफको के प्रोडक्ट के अनाधिकृत बिक्री की जा रही है। जिसके कारण सहकारी समिति ने अलर्ट जारी किया है। ताकि किसान इससे बच सके।

आपको बता दे की ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर इफको के नकली प्रोडक्ट बिक रहे हैं। जिसकी कीमत किसानों से वसूली जा रही है। लेकिन उन्हें खराब प्रोडक्ट दिया जा रहा है। जिससे किसानों का पैसा पानी में जा रहा है। भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड ने किसानों को सतर्क किया है, चलिए आपको बताते हैं कि कहां से असली प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।

फ्रेंचाइजी के ऑफर के नाम पर लूट

इसको की फ्रेंचाइजी ऑफर देकर भी धोखाधड़ी की जा रही है। लोगों से फ्रेंचाइजी लेने के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं। जबकि इफको द्वारा इस तरह की कोई मांग नहीं की जा रही है। इसलिए इफको ने ग्रामीण किसानों को अलर्ट किया है कि इस तरह की कोई भी अगर जानकारी मिलती है कोई संपर्क करता है तो अपने पैसे देने से बचे साथ ही प्रोडक्ट असली है उसकी प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के बाद ही अधिकृत दुकान से इसकी खरीदी करें।

यह भी पढ़े- गेंहू के किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, 2600 रु क्विंटल मिलेगी गेहूं की MSP, मुख्यमंत्री ने किसानों को दी बड़ी खुशखबरी

इफको की आधिकारिक वेबसाइट

आजकल किसान भी घर बैठे खाद बीज आदि प्राप्त करते हैं। इससे बड़ी सुविधा हो जाती है। समय की बचत होती है। लेकिन आपको बता दे की इफको के प्रोडक्ट ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर अनाधिकृत बिक रहा है। लेकिन जो लोग बेच रहे हैं, वह नकली प्रोडक्ट है। इसलिए इफको की आधिकारिक वेबसाइट https://www.iffco.in/ है।

अगर कुछ प्रोडक्ट इफको के मंगाना है तो यहां से संपर्क करें। इफको के प्रोडक्ट अधिकृत खुदरा विक्रेता ही अनुमोदित चैनल के द्वारा बेचते हैं। किसी प्रोडक्ट की कीमत जैसे कि नैनो उर्वरक या अन्य कोई भी प्रोडक्ट है कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करने के बाद ही खरीदें। ताकि अधिक कीमत कोई ना वसूले।

यह भी पढ़े- गाय के चारा के लिए ₹1500 महीना देगी सरकार, हरे चारे का साइलेज बनाने का मिलेगा प्रशिक्षण, राज्य सरकार ने गोवंश संरक्षण के लिए किए बड़े ऐलान

Leave a Comment