किसानों के लिए खुशखबरी, मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा गेहूं के समर्थन मूल्य में हुई बढ़ोतरी

किसानों के हित में सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जाती है। एक बार फिर किसानों के लिए सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी आई है। जिसको सुनकर किसान भी झूम उठेंगे। आपको बता दे की मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से साल 2025-26 में केंद्र सरकार के द्वारा घोषणा की गई है कि गेहूं के दामों पर 175 रुपए का बोनस दिया जाएगा।

मध्य प्रदेश में गेहूं के समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 2600 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। इस घोषणा के बाद किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। सरकार की यह बड़ी घोषणा किसानों के लिए किसी लॉटरी से कम साबित नहीं होने वाली है। आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

मुख्यमंत्री मोहन यादव की घोषणा

आपको बता दे की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा यह घोषणा की गई है। आपको बता दे कि सोमवार के दिन देवास के सोनकक्ष में आयोजित किए गए एक प्रोग्राम के दौरान मोहन यादव ने यह घोषणा की है। उनका कहना है कि सरकार का उद्देश्य है कि खेतों में पानी और किसानों को सहायता देना है।

यह भी पढ़े: सोयाबीन के भाव में बीते कई दिनों से जारी है बदलाव, जाने कितना चला रहा है वर्तमान भाव

मोहन सरकार द्वारा तय किया गया है कि बिजली पर्याप्त मात्रा में दी जाए साथ ही किसानों के हित के लिए गेहूं का समर्थन मूल्य भी बढ़ाया जाए ताकि किसानों की आय बढ़ सके और उनकी आर्थिक सहायता हो सके और उनकी स्थिति में सुधार हो सके। मोहन सरकार की तरफ से यह कदम किसानों के हित में उठाया गया है।

किसानों का फायदा

सरकार की घोषणा के बाद में किसानों को कई फायदे होंगे। आपको बता दे की सरकार की तरफ से कई ऐसी घोषणाएं की जाती है। जिससे कि किसानों की आर्थिक सहायता हो सके। किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध करवाने के लिए भी किसान ने बड़ा कदम उठाया साथ ही रणजीत सागर परियोजना के तहत सभी आसपास के गांव को सिंचाई के लिए जल उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिससे कि किसानों की फसले अच्छे से बढ़ सके और उनकी फसलों को अच्छा भाव मिल सके।

यह भी पढ़े: नरमा कपास के भाव में आज फिर आया तगड़ा उछाल, मंडी में भाव बदले, जाने कितना चल रहा आज का ताजा भाव

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद