जायद फसलों की खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, बीजों पर मिल रही तगड़ी सब्सिडी, हजारों रु की होगी बचत-
जायद फसल की खेती
फरवरी का महीना चल रहा है, इसके बाद मार्च से जून के बीच किसान जायद फसलों की खेती करते हैं, तो अगर आप भी जायद फसलों की खेती के लिए इच्छुक है तो आपको बता दे की सरकार भारी सब्सिडी बीजों पर दे रही है। जिससे खेती की लागत कम हो जाएगी। बता दे कि उत्तर प्रदेश राज्य के किसानों को जायद फसलों के बीजों पर बढ़िया सब्सिडी मिल रही है। जिसके बाद बीज बेहद सस्ते में मिलेंगे। उप्र कृषि विभाग ने किसानों को जायद फसलों के उन्नत बीज पर अनुदान देने का ऐलान कर दिया है।
फसल का नाम और कीमत
यूपी के किसान अगर जायद फसल जैसे उर्द, मूंग, मूंगफली और हाइब्रिड मक्का करीब 8 बेहतरीन किस्मों की खेती करते है तो बीज पर अनुदान ले सकते है। यहाँ पर बीजों का वितरण राजकीय कृषि भंडार द्वारा किया जाएगा। चलिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानें फसलों के नाम, बीज की कीमत और उसपर मिलने वाली सब्सिडी-
- सत्र 2025 में उर्द के प्रमाणित बीज करीब 14,520 रु क्विंटल मिल रहे है। लेकिन इन बीजों पर केंद्र और राज्य सरकार मिलकर किसानों को 7 हजार रु प्रति क्विंटल अनुदान दे रही है। जिसके बाद यह बीज किसानों को 7520 रु प्रति क्विंटल में मिलेंगे।
- इसके बाद मूंग की समस्त प्रजाति के बीजों की कीमत 13,001 रु प्रति क्विंटल है, जिसपर किसानों को 6500 रु अनुदान मिल रहा है। जिसके बाद यह बीज 6501 रु प्रति क्विंटल में मिलेगा।
- फिर मूंगफली के प्रमाणित बीजों की बात करें तो इसकी कीमत 9479 रु प्रति क्विंटल है। लेकिन किसानों को 4739 रुपये प्रति क्विंटल अनुदान मिल रहा है, जिसके बाद यह बीज मात्र 4740 रु क्विंटल में किसान प्राप्त कर सकते है।
- मक्का की हाइब्रिड किस्मों के बीज भी अनुदान पर ले सकते है। इनपर 13 हजार 250 रु प्रति क्विंटल अनुदान मिल रहा है। जिससे किसानों आर्थिक मदद मिल जायेगी।

कैसे मिलेगा बीजों पर अनुदान
बीज अनुदान पर लेकर किसान बहुत सारे पैसे बचा सकते है। जिसमें पहले किसानों को पंजीकरण कराना होगा। किसान कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (upagriculture.com) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। साथ ही किसान साइबर कैफे/जन सुविधा केन्द्र/कृषक लोकवाणी से भी ऑनलाइन पंजीकरण कराकर लाभ ले सकते है। आवेदन हो जाने के बाद में किसान बीज विक्रेता के पास से डिमांड नंबर और बायोमैट्रिक सत्यापन के द्वारा बीज कम दाम में ले सकते है।
#जायद_2025 के लिए कृषि विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट https://t.co/3rNolBowdC पर पंजीकृत #कृषकों के लिए #बीजों की फुटकर #बिक्री_रेट इस प्रकार है-@spshahibjp @BaldevAulakh @myogiadityanath @narendramodi @ChiefSecy_UP @CMOfficeUP pic.twitter.com/tdPIc60cB0
— Krishi Vibhag Gov UP (@jdabureau) February 13, 2025