खेत बनेगा पैसे छापने की मशीन, 40 दिन में फसल होगी तैयार, फरवरी में लगाए यह सब्जी, ₹100 तक मिलेगा मंडी भाव

कम समय में ज्यादा कमाई देने वाली सब्जी की खेती करना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं फरवरी में कौन सी सब्जी लगाकर अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है-

फरवरी में सब्जी की खेती

कई सालों से किसान फरवरी में सब्जी लगाना कम कर दे रहे हैं। जिससे फरवरी के समय लगने वाली सब्जियों की आवक कम हो जा रही है। क्योंकि कुछ साल पहले इस समय किसान जो सब्जी लगाते थे उन्हें कीमत कम मिलती थी। जिसके बाद अब किसान फरवरी में लगाई जाने वाली सब्जियां नवंबर में लगने लगे हैं। जिससे फरवरी में कम किसान खेती कर रहे हैं, तो अगर कुछ किसान फरवरी में सब्जियां लगाते हैं तो उन्हें मंडी में भाव अच्छा मिलेगा। क्योंकि सब्जियों की आवक कम हो जाएगी।

तो चलिए इस लेख में आपको एक ऐसी सब्जी की जानकारी देते हैं, जो 35 से 40 दिन में तैयार हो जाएगी और उससे मंडी में 80 से ₹100 तक कीमत मिलेगी। जिससे रोजाना 5 से 10,000 रु की कमाई हो जाएगी।

यह भी पढ़े-फरवरी में लगाएं ये सब्जी सबसे अधिक मिलेगा मंडी भाव, बंपर होगी पैदावार, जानिए सब्जी के नाम और खेत तैयारी में कौन-सी खाद डालें

हरी धनिया की खेती

हरी धनिया की खेती किसानों की कम लागत में अधिक कमाई करा सकती है। क्योंकि हरी धनिया की डिमांड तो हमेशा बनी रहती है। लेकिन गर्मियों में हरी धनिया की कीमत आसमान छूने लगती है। हरा धनिया सेहत के लिए फायदेमंद होता है। खाने का स्वाद चुटकियों में बढ़ा देता है। जिसके लिए आपको बढ़िया वैरायटी लगानी चाहिए। जो जिसकी सुगंध अच्छी हो और धनिया की खेती आसानी से की जा सकती है। अधिक खर्च भी नहीं आता है।

फरवरी में धनिया की खेती करेंगे तो अंकुरण जल्दी हो जाता है। खेत जल्दी खाली करना है तो एक बार फसल तैयार होने के बाद भी खेत खाली कर सकते हैं। धनिया की खेती में खेत तैयार करने और बीज का ही खर्च आता है। किसान चाहे तो अन्य फसलों के साथ भी धनिया की खेती कर सकते हैं। यानी कि इंटरक्रॉपिंग कर सकते है।

धनिया की खेती के लिए जल निकासी वाली तो मटियार मिट्टी बढ़िया होती है। खेत की गहरी दो-तीन बार जुताई करके, खेत समतल करके बुवाई करें। अच्छा उत्पादन लेने के लिए आखिरी जुताई से पहले गोबर की खाद डाल सकते हैं। अंकुरण ज्यादा बढ़िया लेने के लिए करीब 12 घंटे पानी में बीजों को भिगोकर रखें उसके बाद लगाए। धनिया की खेती रबी सीजन में और खरीफ सीजन में भी किसान करते हैं।

यह भी पढ़े- गेहूं नहीं फूलों की खेती से एक बीघा से 4 लाख रु हो रही कमाई, राज्य सरकार ने दिया 25 हजार रु का पुरस्कार, जानिए सफलता का मंत्र

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment