Agricultural Tips: आम के पेड़ों में अधिक उपज के लिए जड़ों में खाद के साथ डालें 2 ग्राम ये चीज, आम का साइज होगा मोटा तगड़ा ढेरों आम से लद जाएंगे पेड़

आम की खेती बहुत लाभकारी होती है आम की खेती में अधिक उपज के लिए ये उर्वरक का इस्तेमाल बहुत लाभकारी साबित होता है क्योकि इसमें कई तत्व के गुण होते है जो आम की पैदावार को कई गुना मात्रा में बढ़ाते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

आम का साइज होगा मोटा तगड़ा

फरवरी का महीना आम के बौर के लिए खास होता है फरवरी के महीने में आम के पेड़ों में बौर आने लगती है बौर आने के समय आम के पेड़ों में फंगस भी अटैक करता है फंगस की वजह से आम की बौर गिरने लगती है जिससे आम की बंपर पैदावार में गिरावट आने लगती है। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो फंगस के अटैक को भी रोकती है और आम के उत्पादन को बढ़ाती है इस चीज में कई तत्व के गुण होते है जो आम के पेड़ को भरपूर पोषण देते है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े मुनाफे का सौदा है मूंग ये किस्म की खेती, फरवरी में करें बुआई 65 दिनों में बंपर उपज के साथ होगी तगड़ी कमाई, जाने बुआई का बेस्ट तरीका

आम की जड़ों में खाद के साथ डालें ये चीज

आम के पेड़ों में खाद के साथ डालने के लिए हम आपको 2 ग्राम पोटेशियम नाइट्रेट के बारे में बता रहे है पोटैशियम नाइट्रेट एक रासायनिक यौगिक है ये पोटैशियम, नाइट्रोजन, और ऑक्सीजन से मिलकर बना होता है पोटेशियम नाइट्रेट को आम की जड़ में डालने से आम के फल तेजी के साथ ग्रोथ करते है और आम का साइज भी बड़ा होता है। इसके अलावा आम के पेड़ों में सल्फर 80 डब्ल्यूपी का छिड़काव भी कर सकते है इससे आम की बौर झड़ना बंद हो जाती है और ज्यादा से ज्यादा बौर फल में तब्दील हो जाती है।

कैसे करें उपयोग

आम के पेड़ों में पोटेशियम नाइट्रेट का उपयोग बहुत उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए 2 ग्राम पोटेशियम नाइट्रेट को प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर आम के पेड़ की जड़ के पास डालना चाहिए। ऐसा करने से आम के पेड़ों में फूल आने की प्रक्रिया बेहतर होती है और पैदावार जबरदस्त होती है। इसके अलावा सल्फर 80 डब्ल्यूपी का उपयोग भी कर सकते है। 2 ग्राम सल्फर प्रति लीटर पानी के हिसाब से घोल बनाकर आम के पेड़ों पर छिड़काव कर सकते है। इसका छिड़काव करने से बौर झड़ना बंद हो जाती है।

नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

यह भी पढ़े Gardening Tips: घर में जरूर लगाएं ये 2 पौधे, घर का हर कोना ताजी खुशबू और हवा से महक उठेगा एयर प्यूरीफायर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद