बसंत ऋतु में घर में ये फूल के पौधे जरूर लगाना चाहिए इन फूलों की खुशबू से पूरा घर महकने लगता है और चारों तरफ हरियाली हरियाली रहती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन से पौधे है।
बसंत ऋतु में घर में जरूर लगाएं ये 2 पौधे
बसंत ऋतु की शुरुआत होते ही मौसम में बदलाव होता है बसंत ऋतु आते ही पौधों में फूल खिलने लगते है आम के पेड़ में बौर आने लगती है हर तरफ सिर्फ हरियाली ही दिखाई देती है। आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे है जो बसंत ऋतु में घर में जरूर लगाना चाहिए क्योकि इन पौधों में बहुत खूबसूरत फूल खिलते है जो दिखने में बहुत ज्यादा आकर्षित होते है। इन पौधों को ज्यादा देखरेख की जरूरत भी नहीं होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन से पौधे घर में लगाने है।
डहेलिया का पौधा
बसंत ऋतु की शुरुआत में आप अपने घर में डहेलिया का पौधा लगा सकते है डहेलिया के फूल लंबे समय तक खिले रहते है बगीचे में डहेलिया के पौधे को लगाने से बगीचे की खूबसूरती बढ़ जाती है डहेलिया के पौधे लगाने का सबसे अच्छा समय बसंत ऋतु का होता है। डहेलिया के पौधे की देखभाल करना बहुत आसान है इस पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है। डहेलिया का पौधा आपको नर्सरी में आसानी से मिल जाएगा .

जिरेनियम का पौधा
जिरेनियम एक सुगंधित फूल वाला पौधा है इसके फूलों में से बहुत ज्यादा अच्छी खुशबू आती है इस पौधे को घर में लगाने से पूरा घर इसकी सुगंधित फूल की खुशबू से महक उठता है जिरेनियम के पौधे को बलुई दोमट मिट्टी में लगाना चाहिए इस पौधे को कम पानी की ज़रूरत होती है। जिरेनियम के फूल बहुत खूबसूरत और आकर्षित होते है जिरेनियम के पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए।
