मशीन करेगी खेत की तकवारी, जंगली जानवरों का आना जाना होगा बंद, किसानों को रात-दिन खेत में बैठने की झंझट खत्म

जंगली जानवरों से किसान अपनी फसल को बचाना चाहते हैं तो चलिए एक इस लेख में एक आसान और सस्ता उपाय बताते हैं इससे किसानों को बहुत आराम मिल जाएगा-

जंगली जानवर खेत में मचाते हैं तबाही

किसान बड़ी मेहनत से फसल तैयार करते हैं लेकिन जंगली जानवर अगर खेत में पहुंचाते हैं तो एक बार में ही सारी फसल चट कर जाते हैं। जिससे किसानों को नुकसान होता है। इसलिए कई किसान ऐसे हैं जो रात दिन खेत की तकवारी करते हैं। ताकि कोई भी जानवर खेत में ना घुसे। लेकिन यह मेहनत का काम होता है। किसान खेती करने में तो मेहनत करते हैं, लेकिन रात दिन खेत में बैठ नहीं सकते। उन्हें और भी कई काम हो सकते हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहा है जिससे अगर आप घर पर भी बैठेंगे तो भी आपकी खेत की सुरक्षा होती रहेगी।

जिस मशीन की हम बात कर रहे है उसका नाम झटका मशीन है। जिससे पशुओं को कोई नुकसान नहीं होगा। बल्कि उन्हें हल्का झटका लगेगा। इसके बाद वह डर जाएंगे और खेत में लौटकर नहीं आएंगे। चलिए आपको बताते हैं इस मशीन की खासियत क्या है।

यह भी पढ़े- रिमोट से होगी खेती, देश के किसी कोने में बैठ के चालू-बंद कर लेंगे मोटर पंप, किसान की जिंदगी बदल देगी ये छोटी मशीन

झटका मशीन कैसे करेगी काम

झटका मशीन की मदद से किसान 25 बीघा से लेकर 50 एकड़ तक की जमीन को जंगली जानवरों से सुरक्षित कर सकते हैं। इस मशीन से तार जोड़े जाते हैं, और खेतों के किनारे खींचे जाते हैं। जिससे जंगली जानवर खेत में घुस ही नहीं सकते। जब भी वह तार को छुएंगे उन्हें तेज का झटका लगेगा और वह लौट जाएंगे। यह मशीन खेत में लग जाएगी तो कोई भी चोरी करने नहीं आ पाएगा। जंगली जानवर भी नहीं आ पाएंगे। इस तरह से किसान आसानी से अपनी फसल को सुरक्षित कर लेंगे। चलिए जानते हैं यह की मशीन कितने में किसानों को मिल जाएगी।

कितने में मिलेगी झटका मशीन

झटका मशीन की कीमत की बात करें तो किसानों को बहुत ज्यादा खर्चा भी नहीं करना है। अलग-अलग कंपनियों और क्षमता के आधार पर इसकी कीमत भी अलग होती है तो किसानों को थोड़ा सा जानकारी ले लेनी चाहिए। जिसमें कुछ मशीन 3000 तो कुछ 5000 और कुछ मशीन 10000 की भी आती है। इस तरह इनकी कीमत अलग-अलग हो सकती है। लेकिन लाखों की फसल सुरक्षित करने के मुकाबले यह कीमत किसानों को बहुत ज्यादा नहीं पड़ेगी और इससे किसान को सुकून भी रहेगा, वह रात के समय या दिन के समय भी खेत में तकवारी नहीं करेंगे।

यह भी पढ़े- कृषि यंत्रों की मदद से 47% काम हो रहे आसान, जानिए कौन-सा काम 70% मशीनों से कर रहे किसान, और क्या SMAM योजना

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद