तुलसी होगी बरगद जैसी घनी, बस गांठ बांध ले यह बात, 1 चम्मच यह काली खाद डालते ही बदल जाएगा पौधे का स्वरूप

तुलसी के पौधे को हरा भरा घना देखना चाहते हैं, बरगद जैसा गोल करना चाहते हैं, तो चलिए यह लेख आपके लिए ही है, यहाँ इससे जुडी पूरी जानकारी है-

तुलसी का पौधा

तुलसी का पौधा लोग कई वजहों से अपने घर में लगाते हैं। यह पौधा धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण तो है ही साथ ही साथ स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। इससे कई तरह के घरेलू नुस्खे से तबीयत में सुधार किया जा सकता है। कुछ लोग तो रोजाना एक पत्ते का सेवन करते हैं। चाय में भी तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है। सर्दियों में काढ़ा आदि बनाने में भी तुलसी पत्ती फायदेमंद होती है। सर्दी जुकाम में लोग तुलसी का पत्ते का सेवन करते हैं। जिसके लिए पौधा अगर हरा भरा घना होगा तभी तो इतना काम कर पाएगा।

साथ ही देखने में भी सुंदर लगेगा तो चलिए इस लेख में आपको बताते हैं कि तुलसी की देखभाल कैसे करें। जिससे वह घनी हो जाए और कौन सी एक चम्मच काली खाद है जिससे पौधे को पूरा पोषण मिल जाएगा।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: मनी प्लांट 10X रफ्तार से बढ़ेगा, ये घरेलू फ्री की खाद डालें, पत्ते रहेंगे हमेशा हरे और चमकदार

तुलसी की देखभाल

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार तुलसी की देखभाल के बारे में जाने-

  • तुलसी का पौधा लगाने के लिए मिट्टी का ध्यान रखें मिट्टी बढ़िया जल निकासी वाली रेतीली मिट्टी होनी चाहिए।
  • तुलसी का पौधा बीज से या नर्सरी से भी आप पौधा लाकर लगा सकते हैं। बीज से लगा रहे हैं तो बरसात का समय बढ़िया होता है। तुलसी का पौधा साल भर लगाया जा सकता है।
  • तुलसी का पौधा लगा रहे हैं तो उसे धूप वाली जगह पर रख। पूरे दिन की बढ़िया धूप की जरूरत होती है।
  • पौधा लगाने के एक सप्ताह बाद ऊपर से उसे थोड़ा सा काट दें। यानि कि जो उसका टॉप एरिया है वहां पर थोड़ा सा पिंच कर देना है। इससे क्या होगा की पौध सीधा-सीधा ऊपर नहीं जाएगा, बल्कि उसकी नई शाखाएं आएंगी। जिससे वह घना होगा। ऐसा आपको बीच-बीच में करते रहना है। जिससे पौधा बिल्कुल बरगद जैसा गोल हो जाएगा।
  • साथ ही समय-समय पर खरपतवार निकालते रहे और मिट्टी के गुड़ाई भी करें।

1 चम्मच यह काली खाद

तुलसी के पौधे को पूरा पोषण देने के लिए जड़ो का विकास होना जरूरी है। तभी तो जड़ों के द्वारा पौधे को पोषण मिलेगा। इसके लिए एक चम्मच हुमिक एसिड खाद पानी में मिलाकर मिट्टी में डालना है। जिससे जड़े विकसित होंगी और पौधों तक पोषण जाएगा। पानी की मात्रा आप पौधे को जितना पानी चाहिए उसके हिसाब से डेढ़-दो लीटर तक ले सकते हैं।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: महिलाएं रोज़ाना फेंक रही हैं ये सफेद पानी, जिनमे छुपा है मनी प्लांट के लिए खजाना, पीली पत्तियां होंगी गहरी हरी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद