मुफ्त में मिलती है चमत्कारी खाद, पौधों के लिए है वरदान, जानें कौन-सा है ये लिक्विड फर्टिलाइजर, जो पौधों के लिए है फ़ायदेमदं।
पौधो के लिए चाहिए मुफ्त की बढ़िया खाद ?
बागवानी का शौक रखने वाले लोगों को हमेशा एक बढ़िया खाद की तलाश रहती है। जिसमें उन्हें पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन आज हम एक ऐसी शक्तिशाली खाद के बारे में जानने वाले हैं जो की मुफ्त में भी मिल जाती है, और यह पौधों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। बता दे कि यह खाद पौधों में जान डाल देती है। चलिए जानते हैं यह खाद कौन-सी है और इसे किन पौधों में इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि कई सारे ऐसे भी पौधे हैं जिनमें यह खाद नहीं डाली जाती है।
इस खाद का करें इस्तेमाल
बिना किसी केमिकल के मुफ्त में मिलने वाली यह शक्तिशाली खाद पोटेशियम, कैल्शियम, नाइट्रोजन और फास्फोरस जैसे पोषक तत्वों से भरी हुई है। जिससे पौधों को पोषण मिलता है। बता दे कि यह छांछ है। जिसे कुछ लोग मठ्ठा भी कहते हैं, जिसे बटरमिल्क के नाम से भी जाना जाता है। लोगों के घरों में आसानी से मिल जाता है। लेकिन अगर आपके घर में दूध दही नहीं है और आप मठ्ठा नहीं बनाते हैं तो यह बाहर भी मिल जाएगा।
जिसमें अगर आप हलवाई के पास जाते है जो की मिठाई बनाते हैं वह दूध फाड़ कर बचे हुए लिक्विड को फेंक देते है तो आप वहां से भी मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन अगर आप घर में भी घी बनाते हैं तो यह लिक्विड आप को बढ़िया मात्रा में मिल जाएगा। चलिए अब जानते हैं इस खाद को आप कौन-से पौधे में डाल सकते हैं और कौन-से में नहीं।
छांछ इन पौधों में कभी ना डालें
शक्तिशाली खाद के रूप में जानी जाने वाली छांछ का इस्तेमाल आप इनडोर पौधों में नहीं कर सकते हैं। सक्यूलेंट पौधों में भी एक खाद नहीं डाली जा सकती। इस तरह अगर आपके घर में अंदर रहने वाले पौधे लगे हुए हैं जिन्हें आप धूप में नहीं रखते हैं घर के अंदर अपने लगा रखा है तो उनमें इस खाद का इस्तेमाल न करें।
इन पौधों के लिए छांछ है फ़ायदेमदं
छांछ को खाद की तरह इस्तेमाल आप कई सारे पौधों में कर सकते हैं। जैसे की सब्जी और फूल जैसे कि टमाटर, लौकी के अलावा अन्य सब्जियों में, अपराजिता जैसे फूलों में और तुलसी के पौधे, बेलपत्र, पुदीने, करी, और पारिजात के फूल में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह इन पौधों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। लेकिन आप इनडोर, सक्यूलेंट प्लांट में इसका इस्तेमाल न करें। उनके लिए यह खाद बढ़िया नहीं होती है।