गरमा फसलों की खेती किसान करना चाहते हैं तो आपको बता दे की सरकार बहुत बड़ा सहयोग कर रही है, बीज का वितरण कर रही है, अनुदान दे रही है, प्रशिक्षण भी दे रही है, जिसके लिए आवेदन करना होगा तो चलिए आपको बताते हैं योजना-
गरमा फसलों की खेती
गरमा फसलों की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार राज्य सरकार की तरफ से किसानों को सब्सिडी बीज का वितरण प्रशिक्षण और घर तक भी पहुंचाने की सुविधा दी जा रही है। जिसमें आपको बता दे की मक्का, मूंग, मूंगफली, उड़द, सूर्यमुखी जैसी फसलों के बीज किसानों को दिए जाएंगे। सरकार का लक्ष्य है कि 2307 क्विंटल बीज का किसानों को वितरण किया जाएगा और अनुदान के सुविधा भी है। जिसमें 50 से 80% तक किसानों को अनुदान मिलेगा। चलिए जानते हैं कितने रुपए का अनुदान किस फसल के बेज पर सरकार देगी, और इसके लिए लाभ लेने के लिए किसानों को क्या करना होगा।

फसल का नाम और बीज की कीमत
फसलों के आधार पर बीजों की कीमत पर सरकार की तरफ से सब्सिडी जा रही है। जिससे किसानों को बीज की लागत कम हो जाएगी। जिसमें अगर किसान सूर्यमुखी के बीज लेते हैं तो उन्हें 519.52 रुपए प्रति किलो के हिसाब से अनुदान मिलेगा। इसके अलावा मूंग, उड़द और तिल के बीजों पर क्रमशः 117.20 रुपए, 144 रुपए और 204 रुपए प्रति किलो के हिसाब से अनुदान मिलेगा। वहीं किसान मूंगफली की खेती करते हैं तो उन्हें 103.60 रुपए प्रति किलो के हिसाब से अनुदान दिया जाएगा। इससे किसान कम कीमत में बीज खरीद सकते है।
लाभ लेने के लिए यहां करें आवेदन
किसान अगर कम कीमत में बीज खरीदते हैं तो उन्हें कम लागत की खेती से अधिक मुनाफा हो सकता है। जिसके लिए किसानों को आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। यह वेबसाइट है http://brbn.bihargov.in/ जहां पर किसान आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के कृषि अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। किसान बीज चाहे तो घर माँगा सकते है, लेकिन प्रति किलो बीजो पर पांच रु खर्च करने होंगे। यानि कि किसान को सभी सुविधाएँ मिल रही है।