लहसुन की फसल बर्बाद न कर दें ये डाउनी मिल्ड्यू, जानिये इसे कैसे पहचाने और इससे अपनी फसल को कैसे बचाएं-
लहसुन में डाउनी मिल्ड्यू
लहसुन की डिमांड साल भर बनी रहती है। जिसकी वजह से इसकी खेती अधिकतर किसान करते भी हैं। लेकिन अगर इसकी गुणवत्ता पर प्रभाव पड़ता है तो किसानों को अच्छी कीमत नहीं मिलती है। जिसके लिए उन्हें सभी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। लेकिन फिर भी विभिन्न प्रकार की बीमारियों की वजह से फसल खराब हो जाती है, उत्पादन कम हो जाता है और गुणवत्ता पर भी असर पड़ता है। जैसे की मौसम में बदल रहा है, जिसकी वजह से विभिन्न प्रकार के कीट रोग भी फैल रहे हैं।
डाउनी मिल्ड्यू कैसे पहचाने
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार डाउनी मिल्ड्यू के लक्षण जाने-
- पत्तियों पर पीले-भूरे रंग के धब्बे दिखाई देंगे।
- इसके आलावा पत्तियों के नीचे सफ़ेद से भूरे रंग का आवरण दिखाई देगा। जो की धूप में नहीं दिखाई देगा।
- साथ ही बता दे कि नई शाखाओं में पर्णपात होता है, जिससे विकास नहीं होता है।
डाउनी मिल्ड्यू के लिए समाधान
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार डाउनी मिल्ड्यू के उपाय जाने-
- अगर संक्रमण से पहले उपचार करके फसल बचाना चाहते यह तो तांबे पर आधारित कवकनाशी जैसे बोर्डो मिश्रण का डाल सकते है।
- लेकिन संक्रमण फ़ैल चुका है तो उपयुक्त कवकनाशी डाल सकते है।

यह भी पढ़े-गर्मी बढ़ने से गेहूं में लग रहा है कीट? तो जानिये घरेलू नुस्खे, जिनमें नहीं होगा ₹1 भी खर्चा
डाउनी बिल्लू और थ्रिप्स
मौसम बदलाव से डाउनी बिल्लू और थ्रिप्स का खतरा भी फसल में देखने को मिल रहा है। जिससे फसल खराब हो सकती है। अच्छी फसल लेने के लिए किसानों को समय-समय पर निरीक्षण करते रहना चाहिए कि किसी तरह की समस्या तो फसल में नहीं है। जिसमें डाउनी बिल्लू और थ्रिप्स का खतरा जानने के लिए पत्तियों पर नजर डालना चाहिए। पत्तियों में धारी नजर आएगी और वह धारी धीरे-धीरे लाल रंग में परिवर्तित हो जाएगी। चलिए इसके लिए दवाइयों का उपाय जानते है।
उपाय
फसल में अगर डाउनी बिल्लू नजर आता है तो इसके लिए किसान को दवाई का छिड़काव करना चाहिए। जिसके लिए कृषि एक्सपर्ट से भी संपर्क करके सलाह लेनी चाहिए। वैसे तो यह क्लोरो थिनिल या फिर थियोफिनाइट मिथाइल या टेबूकोनाजोल उपाय बढ़िया रहेगा। इनमें से किसी एक दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेकिन अगर फसल में इस बीमारी के अलावा थ्रिप्स की समस्या भी दिखाई पड़ रही है तो फिर इस दवा का छिड़काव करने के 5 दिन बाद दिन बाद हो सके तो रसचूसक दवा जैसे कि यह टाइमथोग्जिम, एबीडा क्लोरोपिड, और स्पेनोश्ड आदि बढ़िया है। किसी का चुनाव करके थ्रिप्स को भी नियंत्रित कर सकते हैं, और डाउनी बिल्लू भी खत्म हो जाएगा। जिससे किसानों को नुकसान नहीं होगा। उत्पादन भी नहीं घटेगा।
नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।
यह भी पढ़े- देसी जुगाड़ से आलू रहेंगे 4 महीने तक टनाटन, सड़ने से बचाने का ये धांसू टिप्स जरूर अपनाएं