सिंचाई के काम को आसान करना चाहते हैं तो चलिए आपको एक ऐसे यंत्र की जानकारी देते हैं जिससे मोटर पंप से कितनी भी दूर पर आप बैठे हो वहां से चालू या बंद कर सकते हैं और यह जान सकते हैं कि आपका मोटर चल रहा है या बंद है-
मोटर चालू और बंद करने की समस्या
अच्छी फसल लेने के लिए किसानों को सही समय पर सिंचाई करनी पड़ती है। जिसमें वह किसान जो बड़े पैमाने पर खेती करते हैं उन्हें सिंचाई करने के लिए मजदूर रखने पड़ते हैं और मजदूरों की लागत कितनी समय के साथ बढ़ती जा रही है यह सभी को पता है और मजदूर मिलने की समस्या भी बनी रहती है।
जिसमें सिंचाई के लिए आजकल भी ज्यादातर लोग बिजली की मदद से मोटर पंप चलाते हैं। लेकिन बिजली की समस्या तो बनी ही रहती है. कभी बिजली आती है तो जाती है। कभी रात में रहती है तो कभी दिन में। ऐसे में किसान रात दिन बराबर तो खेत में नहीं बैठ सकते हैं और रात के समय तो दिक्कत और ज्यादा बढ़ जाती है।
लेकिन अब किसानों को यह समस्या नहीं आएगी। क्योंकि इससे उन्हें छुटकारा मिल सकता है। चलिए एक मशीन की जानकारी देते हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने मोटर पंप को चालू कर सकते हैं, या देश के किसी कोने में बैठकर अपने मोटर का स्टेटस जान सकते हैं।
रिमोट से चालू होगा स्टार्टर
स्टॉर्टर चालू करने के लिए आप किसानों को स्टार्टर के आसपास रहने की जरूरत नहीं है। वह कहीं पर भी बैठकर स्टार्टर को चालू करके अपने खेत की सिंचाई कर सकते हैं। अब डिवाइस की मदद से मोटर को स्टार्ट किया जा सकता है। दरअसल हम ‘वाटर पंप कंट्रोल सिस्टम’ की बात कर रहे हैं। इस तरह के कई सिस्टम आते हैं जहां पर आपको एक ही कंपनी से यह सारी सुविधा मिल जाएगी। तो चलिए आपको यहां पर तीन तरह के वाटर पंप कंट्रोल सिस्टम की जानकारी देते हैं।
वाटर पंप कंट्रोल सिस्टम
आपको तीन तरह के वाटर पंप कंट्रोल सिस्टम की सुविधा मिलती है। अगर डिवाइस की मदद से आप मोटर को चालू और बंद करना चाहते हैं तो चलिए नीचे लिखे तीन बिंदुओं के आधार पर तीनों तरह के मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानिए-
- अगर आप किसी कंपनी से वाटर पंप कंट्रोल सिस्टम खरीदने जाते हैं तो वहां पर आपको एक ऐसी डिवाइस बताई जाएगी जिसमें आपको रिमोट दिया जाएगा और उस रिमोट की मदद से आप 2 या 3 किलोमीटर की दूरी से अपना मोटर पंप चालू और बंद कर सकते हैं। इसमें किसी तरह के इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही कोई सिम लगाया जाता है। इसमें बटन लगी होती है, जिसमें एक हरा बटन होता है, जिससे मोटर चालू होता है।
- दूसरे सिस्टम की बात करें तो यहां पर आपको एक और मॉडल की जानकारी दी जाएगी। जिसमें दूसरा मॉडल यह है कि आप देश के किसी कोने में भी बैठकर अपने खेत में लगे मोटर को चालू और बंद कर सकते हैं और जान सकते हैं कि क्या मोटर अभी चल रहा है या बंद है। क्योंकि इसमें इंटरनेट की सुविधा रहती है। इंटरनेट के द्वारा आप अपने मोटर से कहीं से भी कनेक्ट हो सकते हैं। आपके फोन में सारी जानकारी पता चल जाएगी।
- इस तरह की डिवाइस बेचने वाली कंपनियां तीसरा मॉडल भी देती है। जिसमें आपको दोनों तरह के सुविधा मिलेगी। एक तो ढाई, तीन किलोमीटर दूरी पर बैठकर रिमोट से चालू और बंद करने वाली और दूसरी मोबाइल फोन की मदद से इंटरनेट के द्वारा देश के किसी कोने में भी बैठकर चालू करने वाली। तो इसमें दोनों सिस्टम की सहूलियत रहती है।
इस तरह से यह डिवाइस किसानों की सिंचाई में आने वाली समस्या को खत्म कर सकते हैं। इस तरह की डिवाइस में 2 साल तक की वारंटी भी मिलती है। कृषि यंत्रों की दुकान से आपको इस डिवाइस की जानकारी मिल जाएगी। यह घर बैठे ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं।