Gardening Tips: आम का पेड़ फलों से लद जाएगा, पूरा परिवार पेट भरके खायेगा, ये 3 खाद मिट्टी में मिला दें, एक दो घर के रसोई में रखी है

आम का पेड़ में ज्यादा फल लेने के लिए क्या करना चाहिए, इस समय फरवरी में कौन-सी खाद दें इसके बारें में इस लेख में जानकारी दी जाएगी-

आम का पेड़

आम को फलों का राजा कहते हैं, कई लोगो का यह पसंदीदा फल है। लेकिन जरूरी नहीं है कि आम का बगीचा हो या बाजार से आम खरीदो तभी आम खाने को मिले। आजकल लोग छत पर गमले में भी आम का पेड़ लगा लेते हैं। आम की कई ऐसे वैरायटी है जिनके पेड़ ज्यादा लंबे नहीं होते फिर भी उनमें बढ़िया मात्रा में फल आते हैं। जिससे एक परिवार आसानी से आम खा सकता है, और यह आम स्वादिष्ट होते हैं। लेकिन आम के पेड़ को भी पोषण की जरूरत होती है।

तो चलिए इस लेख मैं आपको बताते हैं कि अगर गमले में या जमीन पर भी आम का पेड़ लगाया है तो उसमें कौन सी खाद दें जिससे ज्यादा मात्रा में फल खाने को मिले। आपको बता दे कि इस समय फरवरी महीने में खाद देना जरूरी हो जाता है। क्योंकि फूल लगना शुरू हो रहे हैं और फिर फूल गिरने से बचाने के लिए, फल बनने के लिए, पौधे को पोषण देना जरूरी होता है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: सिर्फ 4 दिन में मनी प्लांट होगा हरा-भरा-घना, विकास होगा जोरो से, 2 चम्मच यह चीज डालें, दिखेगा जादू

आम के लिए खाद

आम का पेड़ के लिए हम विभिन्न प्रकार के खाद की उचित जानकारी समय पर लेकर आते रहते हैं। जिसमें आज हम माली के द्वारा बताई गई तीन खाद की जानकारी लेंगे, जिसे गमले में लगे आम के पेड़ में भी डाल दिया जाता है तो उसमें ज्यादा फल आते हैं-

  • सबसे पहले मिट्टी की करीब 2 इंच की गुड़ाई करें। फरवरी गुड़ाई का सही समय है।
  • इसके बाद 1 लीटर पानी लेना है और उसमें एक चम्मच ह्यूमिक एसिड डालना है।
  • फिर सरसों जो की रसोई घर में आसानी से मिल जाएगा उसे पीसकर करीब एक मुट्ठी पाउडर पेड़ की मिट्टी में मिलाना है।
  • इसके अलावा एक चम्मच रॉक फास्फेट खाद मिट्टी में मिलाना है।
  • फिर जो हमने 1 लीटर पानी में एक चम्मच ह्यूमिक एसिड डाला हुआ था उसे भी मिट्टी में डाल देना है।

बागवानी एक्सपर्ट कहते है कि ह्यूमिक एसिड एक जैविक खाद है। जिससे मिट्टी में मिलाने से मिट्टी की संरचना में सुधार होता है, और पौधे के विकास को तेज करता है। इससे पौधे को पोषण मिलता है।

नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: फरवरी में मोगरा में डालें ये FREE की चीज, होली से दिवाली तक फूलों से लदा रहेगा पौधा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment