Gardening Tips: सिर्फ 4 दिन में मनी प्लांट होगा हरा-भरा-घना, विकास होगा जोरो से, 2 चम्मच यह चीज डालें, दिखेगा जादू

मनी प्लांट के पौधे का विकास तेज करना चाहते हैं, पौधे को हरा भरा घना बनाना चाहते हैं तो चलिए आपको एक आसान उपाय बताते हैं-

मनी प्लांट

मनी प्लांट को लोग अपने घर में कई चीजों को ध्यान में रखकर लगाते हैं। जिसमें कुछ लोग मनी प्लांट शोभा के लिए लगाते हैं, तो कुछ लोग वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सुख समृद्धि लाने के लिए लगाते हैं, और इसे धन आकर्षित करने वाला पौधा भी माना जाता है। यह एक शुभ पौधा है। मनी प्लांट घर में लगाने से माहौल शुद्ध होता है, सकारात्मक ऊर्जा आती है, हवा शुद्ध होती है, धन की प्राप्ति होती है।

तो चलिए आपको बताते हैं कि अगर मनी प्लांट में आपके किसी तरह की समस्या आ रही है जैसे कि उसका विकास रुका हुआ है, पत्तियां पीली पड़ रही है, या वह बढ़िया हरा भरा नहीं दिखाई दे रहा है तो उसके लिए क्या करें।

मनी प्लांट के लिए मिट्टी

मनी प्लांट के लिए बढ़िया मिट्टी तैयार करें, गमला में लगा रहे हैं तो 30% वर्मी कंपोस्ट में, 40% बगीचे की मिट्टी और 30% नदी की रेत मिलाना है और उसके बाद गमले में बढ़िया छेद की व्यवस्था करके मिट्टी भरकर पौधा लगाए।

मनी प्लांट कहां रखें

मनी प्लांट को घर के भीतर भी लोग लगा लेते हैं और घर के बाहर भी, मनी प्लांट मिट्टी में भी लगाया जा सकता है, और पानी में भी। जिसमें अगर आप गमले में लगा रहे हैं तो आपको बता दे की बढ़िया विकास के लिए उस जगह पर रखें जहां पर धूप छनकर आती हो। मतलब की सीधी धूप से बचाना है, नहीं तो पत्तियां सूख जाती है, जल जाती हैं। छांव वाली ऐसी जगह पर रखें, जहां पर थोड़ी बहुत हल्की धूप आती हो।

यह भी पढ़े- खीरे की खेती कैसे करें, खीरा की खेती का समय क्या है ? जानिये संपूर्ण जानकारी

मनी प्लांट को सहारा

मनी प्लांट एक बेल वाला पौधा है, जिसे सहारे की जरूरत होती है, अगर मनी प्लांट दीवार में चिपका कर लगाया जाता है तो उसके पत्ते बड़े-बड़े आते हैं, क्योंकि उसे दीवार से सपोर्ट भी मिलता है, और उसे कैल्शियम भी उससे मिलता है। लेकिन इससे दीवार खराब हो जाती हैं। इसलिए मनी प्लांट के गमले में बंबू मॉस स्टिक लगा सकते हैं। करीब 3 फीट का लगा देंगे तो बेहतर होगा। इसमें बढ़िया बेल चढ़ जाएगी और जब पानी दे तो मॉस स्टिक के ऊपर से भी पानी दे। क्योंकि जो ऊपर की पत्तियां होती है उन्हें भी पानी और पोषण की जरूरत होती है।

मनी प्लांट के लिए खाद

मनी प्लांट की पत्तियां पीली पड़ रही है, विकास रुका हुआ है तो उसके लिए यहां पर आपको दो खाद बताई जा रही है। जिसको डालने से जादुई असर देखने को मिलेगा। इसमें एक चम्मच यूरिया और एक चम्मच हमिक एसिड का इस्तेमाल करना है। इन दोनों को 5-6 लीटर पानी में अच्छे से घोलकर पौधे की जड़ में डालना है और स्प्रे बोतल में भरकर पत्तियों में भी स्प्रे करना है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: फरवरी में मोगरा में डालें ये FREE की चीज, होली से दिवाली तक फूलों से लदा रहेगा पौधा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment