कम लागत में करें गाजर की ये किस्म की खेती, सिर्फ 90 दिनों में होगी तैयार 1 हेक्टेयर में देगी बंपर पैदावार, जाने नाम

On: Monday, February 3, 2025 3:16 PM
कम लागत में करें गाजर की ये किस्म की खेती, सिर्फ 90 दिनों में होगी तैयार 1 हेक्टेयर में देगी बंपर पैदावार, जाने नाम

गाजर की ये किस्म बेहद लाभकारी और मुनाफे वाली साबित होती है क्योकि इसकी खेती में लागत बहुत कम आती है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।

कम लागत में करें गाजर की ये किस्म की खेती

गाजर की खेती किसानों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है आज हम आपको गाजर की एक ऐसी किस्म की खेती के बारे में बता रहे है जो बहुत अधिक उत्पादन देती है। गाजर की ये किस्म की खासियत ये है की ये रोग प्रतिरोधी होती है। इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है। आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है गाजर की पूसा मेघाली किस्म की खेती की ये गाजर की एक संकर किस्म है। पूसा मेघाली गाजर की टॉप किस्मों में से एक है इसकी जड़ें चमकीले नारंगी रंग की होती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े सर्दियों के मौसम में करें इस सब्जी की खेती, सिर्फ 55 दिनों में 1 एकड़ में खेती से आएंगे 3 लाख रूपए, जाने नाम

कैसे करें खेती

अगर आप गाजर की पूसा मेघाली किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। गाजर की पूसा मेघाली किस्म की खेती के लिए ठंडी जलवायु अच्छी होती है। गाजर की पूसा मेघाली किस्म की खेती के लिए उचित जल निकास वाली गहरी बलुई दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है। इसकी बुवाई के लिए इस किस्म के बीजों का ही चुनाव करना चाहिए। इसकी बुवाई समतल क्यारियों और मेंड़ों पर की जाती है। इसकी खेती में गोबर की खाद का उपयोग जरूर करनी चाहिए। बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 90 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप गाजर की पूसा मेघाली किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बंपर पैदावार के साथ छप्परफाड़ कमाई भी देखने को मिलेगी क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है। एक हेक्टेयर में गाजर की पूसा मेघाली किस्म की खेती करने से करीब 250 क्विंटल तक पैदावार मिलती है। आप इसकी खेती से करीब 2 से 2.5 लाख रूपए की कमाई कर सकते है। किसानों के लिए गाजर की पूसा मेघाली किस्म की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है।

यह भी पढ़े भिंडी की इस किस्म की करें बुआई, 50 दिनों के अंदर होगी बंपर पैदावार के साथ छप्परफाड़ कमाई, जाने बसंत ऋतु में बुवाई का तरीका

Leave a Comment