सर्दियों के मौसम में करी पत्ता के पौधे के लिए ये चीज बहुत लाभकारी साबित होती है इसमें कई तत्व के गुण होते है जो पौधे को हरा भरा करते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
सर्दियों में सूखे करी पत्ता में भी निकलेगी हरी पत्तियां
अक्सर सर्दियों का मौसम आते ही करी पत्ता का पौधा सूखने लगता है और पत्तियां झड़ने लगती है क्योकि इस मौसम में पौधों को पोषक तत्व के गुणो की कमी होनी लगती है जिससे पौधे में पत्तियां झड़ने लगती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो करी पत्ता के पौधे के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इस चीज में बहुत ज्यादा मात्रा में पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है जिससे सूखे हुए पौधे भी हरे भरे हो जाते है तो चलिए विस्तार से जानते है कौन सी चीज है।

फरवरी में करी पत्ता के पौधे में डालें ये चीज
फरवरी के महीने में करी पत्ता के पौधे में डालने के लिए हम आपको फिटकरी पाउडर के बारे में बता रहे है फिटकरी करी पत्ता के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होती है क्योकि फिटकरी में एल्युमिनियम सल्फ़ेट और पोटैशियम सल्फ़ेट जैसे रासायनिक तत्व मौजूद होते है जो पौधे को हरा भरा करते है और ग्रोथ को बढ़ाते है साथ ही पौधे को कीड़े लगने की समस्या से भी बचाते है। फिटकरी करी पत्ता के पौधे की मिट्टी के PH को भी लेवल में रखती है। इसलिए करी पत्ता के पौधे में फिटकरी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
करी पत्ता के पौधे में फिटकरी पाउडर का उपयोग बहुत उपयोगी और लाभकारी सिद्ध होता है इसका उपयोग करने के लिए पहले करी पत्ता के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है फिर एक चम्मच फिटकरी पाउडर को एक लीटर पानी में डालकर अच्छे से घोलना है और फिर करी पत्ता के पौधे की मिट्टी डालना है इसका उपयोग सिर्फ महीने में दो बार ही करना है। ऐसा करने से करी पत्ता के पौधे को भरपूर पोषण मिलेगा जिससे पौधे में नई पत्तियां निकलेंगी।