खरपतवार का नाश, मिट्टी हुई नरम, मिनी पावर वीडर छोटे किसानों के लिए बना वरदान, जानिए इसकी खासियत

On: Sunday, February 2, 2025 7:00 PM
मिनी पावर वीडर की कीमत

मिमिनी पावर वीडर एक कमाल का कृषि यंत्र है जो की ट्रैक्टर या अन्य किसी कृषि यंत्र से सस्ता पड़ता है। चलिए आपको बताते हैं इसकी खासियत के बारे में-

मिनी पावर वीडर

मिनी पावर वीडर एक कृषि यंत्र है जो की किसानों के कई काम को आसान कर देता है और खेती से उन्हें अधिक उत्पादन दिलाने में मदद करता है। कई ऐसे कृषि यंत्र है जिससे खेती के काम में मेहनत बिल्कुल खत्म हो जाती है, लेकिन सभी किसान उन महंगे कृषि यंत्रों को नहीं खरीद सकते। पर मिनी पावर वीडर छोटे किसान भी आसानी से खरीद सकते हैं और इसका इस्तेमाल करके खरपतवार की समस्या से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं और यह मिट्टी को भुरभुरा बना देता है।

एक व्यक्ति आसानी से इसे चला सकता है इसके लिए कोई बहुत बड़ी ट्रेनिंग की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। यह 100 मिमी से ज्यादा ही समायोज्य जुताई गहराई और 1350 मिमी की टाइलिंग चौड़ाई देते है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: फरवरी में मोगरा में डालें ये FREE की चीज, होली से दिवाली तक फूलों से लदा रहेगा पौधा

छोटे किसानों के लिए वरदान

मिनी पावर वीडर छोटे किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है। क्योंकि इससे निराई-गुड़ाई आसानी से और बहुत बढ़िया तरीके से फटाफट हो जाती है। मिनी पावर वीडर ट्रैक्टर या अन्य कृषि यंत्र की कीमत से सस्ता पड़ता है। जिससे छोटे किसान आसानी से खरीद सकते हैं। वह किसान जो बागवानी करते हैं, सब्जियों की खेती करते हैं उनके लिए यह बहुत बढ़िया विकल्प है और इससे पर्यावरण को भी किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।

मिनी पावर वीडर की कीमत

मिनी पावर वीडर की कीमत की बात करें तो विभिन्न कंपनियों और एचपी के हिसाब से कीमत कम या ज्यादा हो सकती है। जिसमे ₹10000 से लेकर ₹50000 तक में मिनी पावर वीडर मिल जाएंगे। कुछ एक्सपर्ट बताते है कि बढ़िया मिनी पावर वीडर की कीमत 17,000 रु से लेकर 42,000 रु तक पड़ती है। जिसमें मॉडल पर निर्भर करता है, उस हिसाब कीमत रहती है। कृषि यंत्रो पर सब्सिडी लेने के लिए किसान अपने कृषि विभाग में जानकारी ले सकते है।

यह भी पढ़े- गेहूं की फसल नुकीले दांतों से बर्बाद कर रहे चूहे? तो करें यह घरेलू उपाय, चूहों की समस्या, 100% करेगा काम

Leave a Comment