अंगूर के गुच्छो की तरह लद जाएंगे टमाटर, जानिए कौन-सी खाद डालें, जिससे उत्पादन हो भर-भर कर

टमाटर के पौधे से बंपर उत्पादन कैसे लें इसके बारे में इस लेख में जानकारी दी गई है-

टमाटर का पौधा

टमाटर का पौधा आजकल लोग गमले में आसानी से लगा लेते हैं, टमाटर अगर आपने बगीचे में भी लगाया हुआ है तो इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि उसमें कौन-सी खाद दे सकते है, किन बातों का ध्यान रखें, जिससे ज्यादा मात्रा में फल आए। साथ ही अगर उसमें किसी तरह की समस्या आ रही है तो उसके लिए क्या करें तो चलिए सबसे पहले हम जानते हैं कि टमाटर के पौधे में किन बातों का ध्यान रखें।

कभी ना करें यह गलती

टमाटर का पौधा अगर आपने लगाया है तो आपको बता दे की बहुत ज्यादा पानी नहीं देना है कि रोज-रोज पानी दे। इससे समस्याएं खड़ी हो सकती हैं, आवश्यकता के अनुसार ही पानी देना चाहिए। ज्यादा पानी से जड़ सड़न और फंगस की दिक्क्त आती है।

टमाटर के लिए खाद

टमाटर ज्यादा मात्रा में लेने के लिए खाद देने की आवश्यकता पड़ती है। महीने में एक बार गोबर की पुरानी खाद या वर्मी कंपोस्ट खाद जरूर दें।

पत्ते मुड़ने की समस्या

टमाटर के पत्ते अगर मुड़ रहे हैं तो आपको बता दे कि यह बड़ी समस्या है, इससे उत्पादन घट सकता है इसके लिए 10 एमएल छांछ 1 लीटर पानी में मिलाकर पत्तों में छिड़के।

यह भी पढ़े-Gardening Tips: फरवरी में मोगरा में डालें ये FREE की चीज, होली से दिवाली तक फूलों से लदा रहेगा पौधा

सरसों की खली

टमाटर के पौधे के लिए सरसों की खली की खाद भी बढ़िया होती है। जिसके लिए 50 ग्राम सरसों के खली 1 लीटर पानी में मिलाकर 6 से 7 दिन के लिए छांव वाली जगह में रखें। उसके बाद 10 एमएल यह मिश्रण 1 लीटर साफ पानी में मिलाकर पौधे की जड़ में डालें।

चूना और ह्यमिक एसिड

टमाटर के फलों का आकार बड़ा करने तथा ज्यादा उत्पादन लेने के लिए चूना या चॉक डालें। जिसमें चूना अगर डाल रहे हैं तो 3 ग्राम चूना 1 लीटर पानी में मिलाये और एक चम्मच उसमें ह्यमिक एसिड डाल दे। यह शक्तिशाली मिश्रण बन जाएगा। ह्यमिक एसिड डालने से जड़ों का विकास होता है, पानी मिट्टी में बढ़िया से रुकता है, गर्मियों के लिए यह बहुत अच्छा है। ह्यमिक एसिड जरूर डालें गर्मियों में अच्छी उपज मिलेगी ।

इस तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। हम हमेशा आपको कम लागत में बागवानी करके सेहतमंद रहने की जानकारी देते रहते हैं।

नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

यह भी पढ़े-Budget 2025: किसानों के लिए वित्त मंत्री ने खोला पिटारा, हुए 4 बड़े ऐलान, 3 लाख नहीं 5 लाख रु किसानों को मिलेगा, नई योजना..

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment