कद्दू की खेती कर किसान दो बीघा जमीन में कमा रहा लाखों रुपए, कम लागत में हो रहा जबरदस्त मुनाफा

कद्दू की खेती कर किसान दो बीघा जमीन में कमा रहा लाखों रुपए। आज हम आपको एक ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि बाराबंकी के मसौली ब्लॉक क्षेत्र के पलहरी गांव के निवासी है। इनका नाम सगीर अहमद है। किसान कद्दू की खेती करके अच्छी खासी लाखों की आमदनी कर लेते हैं। इसके सामने केवल दो बीघे जमीन से अपनी जिंदगी बदल ली है।

किसान के परिवार में पहले पारंपरिक खेती किया करते थे लेकिन उन्होंने देखा कि पारंपरिक खेती से मुनाफा कम हो रहा है जिसके बाद इन्होंने सब्जियों की खेती करने लगे जिसमें उन्होंने बैंगन, गोभी और मटर की खेती के साथ 56 कद्दू की खेती कर रहे हैं। इससे इनको अच्छा मुनाफा मिल रहा है। आइए इनकी सफलता के बारे में विस्तार से जानते हैं।

56 कद्दू की खेती कैसे करें

56 कद्दू की खेती करने के लिए आपको सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना होता है कि इसकी खेती के लिए दोमट या फिर बलुई मिट्टी बहुत अच्छी मानी जाती है। आपको बता दे कि इसकी खेती करने के लिए नदी किनारे की जगह का चुनाव करना चाहिए ताकि इसका अच्छा उत्पादन मिल सके। इसकी खेती का सबसे सही समय जनवरी से मार्च और अक्टूबर से नवंबर महीना है का माना जाता है।

यह भी पढ़े: साल 2025 के शुरू होते ही सोयाबीन के भाव में मची हलचल, जाने कितना हुआ मंडी भाव में परिवर्तन

इसके बीजों को आपको डेढ़ से 2 फुट की दूरी पर लगाना चाहिए और 2 से 3 सेंटीमीटर की गहराई में इसकी बिजाई करनी चाहिए। बिजाई करने के बाद में इसकी सिंचाई कर देनी चाहिए। 56 कद्दू की खेती में आपको 6 से 7 दिनों के गैप में सिंचाई करनी चाहिए वही आपको बता दे की 56 कद्दू की फसल को तैयार होने में लगभग 45 से 55 दिन का समय लग जाता है। इस प्रकार आप 56 कद्दू की खेती कर सकते है।

56 कद्दू की खेती कर रहा है किसान

किसान का कहना है कि वह लगभग दो बीघा जमीन में 56 कद्दू की खेती करते हैं जिससे उनको अच्छी कमाई होती है। किसान ने बताया कि इसकी खेती में उनका 10 से ₹12000 का खर्चा आया इसके बाद मार्केट में इसकी अच्छी डिमांड की वजह से इसका रेट अच्छा मिला और इन्होंने दो बीघा जमीन में 56 कद्दू से लगभग डेढ़ लाख रुपए की कमाई की है। इस प्रकार किसान कद्दू की खेती से लाखों रुपए कमा रहे हैं।

यह भी पढ़े: नरमा कपास के भाव में हुआ आज तक का सबसे बड़ा बदलाव, जाने कहां पहुंचा मंडी भाव

पारंपरिक खेती छोड़ अपनाई सब्जियों की खेती

किसान का कहना है कि इससे पहले वह पारंपरिक खेती किया करते थे। इनके परिवार के लोग सालों से पारंपरिक खेती के जरिए ही अपनी जीविका चलाते थे। किसान का कहना है कि पारंपरिक खेती करने के बाद उनको उतना कुछ खास मुनाफा नहीं हो पाता था। जिसके चलते उन्होंने पारंपरिक खेती छोड़कर सब्जियों की खेती शुरू कर दी। जिसमें उन्होंने 56 कद्दू की खेती करना शुरू किया और आज वह 56 कद्दू की खेती से लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं।

56 कद्दू से कमाई

56 कद्दू की खेती से कमाई की अगर बात करें तो किसान ने इसकी खेती करके दो बीघे जमीन में लगभग 10 से ₹12000 की लागत लगाके इसके बाद वह इस दो बीघा जमीन से 56 कद्दू से लगभग डेढ़ लाख रुपए की कमाई आराम से कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: लाखों रुपए किलो के हिसाब से बिकने वाली इस फसल की खेती किसानों को बना देगी करोड़पति, एक बार खेती करोगे सात पुश्ते बैठकर खाएगी

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद