Gardening Tips: फरवरी में मोगरा में डालें ये FREE की चीज, होली से दिवाली तक फूलों से लदा रहेगा पौधा

मोगरे के पौधे में ज्यादा फूल लेने के लिए क्या करना चाहिए इसके बारे में इस लेख में जानकारी दी गई है-

मोगरा फूल

मोगरा फूल बहुत सुन्दर और सुगंधित होते हैं। सर्दियों में फूल कम आते हैं, फरवरी आते-आते कुछ पौधे सूख भी जाते हैं तो अगर आपका पुराना पौधा है या नया पौधा भी लगाने जा रहे हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण बन जाता है। इसमें हम आपको बताएंगे कि अभी आपको मोगरे के पौधे में क्या काम करना चाहिए और कौन सी एक ऐसी फ्री की चीज है, जिसे देने से पौधे में ज्यादा फूल आते हैं तो सबसे पहले नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने मोगरे का पौधा कैसे लगाए या पुराना पौधा लगा है तो उसके साथ क्या फरवरी महीने में करना है।

  • अगर आपके घर में मोगरे का पुराना पौधा है तो उसकी कटिंग कर दे। अगर पौधा सूखा दिखाई दे रहा है तो गमले की मिट्टी बदले साथ ही कटिंग भी करें। कटाई-छटाई करने से नई शाखाएं आती है फूल भी ज्यादा आता है।
  • इसके बाद गमले की मिट्टी की हल्की गुड़ाई करनी है और उसमें वर्मी कंपोस्ट खाद मिलाना है।
  • इसके अलावा सरसों की खली मिक्सर में पीसकर पाउडर बनाएं और एक मुट्ठी मिट्टी में मिलाये फिर पानी दे।

यह भी पढ़े- सालभर ताज़ी हरी मटर का मजा लें बिना फ्रोजन मटर खरीदे, जानें हरी मटर स्टोर करने की ट्रिक

मोगरे में डाले यह फ्री की चीज

पहले ऊपर बताए गए काम करने हैं उसके बाद अब हम एक फ्री की चीज उसमें डालेंगे। दरअसल यहां पर हम नींबू के छिलके का पानी डालने वाले हैं। इस मिश्रण को बनाने के लिए 5 से 7 नींबू के लेंगे और उनको एक लीटर पानी में एक दिन के लिए रखना है, करीब 24 घंटे। इसके बाद इस पानी को छानकर मिट्टी में डालना है। इससे साल भर मोगरे के पौधे में फूल आएंगे।

बागवानी के एक्सपर्ट का कहना है कि मोगरे के पौधे में नींबू के छिलके का पानी डालने से उसमें फूल अधिक संख्या में आते हैं। इससे पौधों में कीट या फ़ंगस नहीं लगता है। मोगरे के पौधे के लिए कंपोस्ट खाद, वर्मी कंपोस्ट, नाइट्रोजन युक्त खाद बढ़िया होती है। जिससे फूल ज्यादा आते है। इसके अलावा आपको बता दे कि मोगरे को 5-6 घंटे की जरूरत होती है।

नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment