20 लीटर जादुई दूध देने वाली चमकदार गाय, कर देगी पैसों की झमाझम बारिश, जानिए इसकी कीमत और खासियत

20 लीटर जादुई दूध देने वाली चमकदार गाय, कर देगी पैसों की झमाझम बारिश, जानिए इसकी कीमत और खासियत। जिससे पशुपालकों की सेहत और आर्थिक स्थिति दोनों तगड़ी हो जाए।

ज्यादा दूध देने वाली बेहतरीन गाय

पशुपालकों को हमेशा एक ऐसी गाय की तलाश होती है, जो अच्छी मात्रा में सेहतमंद दूध दे। साथ ही उसकी कीमत भी ज्यादा हो, तो आज हम एक ऐसे ही देसी नस्ल की गाय के बारे में जानने वाले हैं। जो रोजाना अच्छा खासा दूध देती है। साथ ही साथ इसका दूध भी A2 दूध है, जो कि आसानी से पचता है। यह दूध मनुष्यों के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है। तो चलिए जानते हैं यह कौन-सी गाय हैं, इसकी पहचान क्या है, और इसके दूध के साथ गाय की कीमत क्या है।

20 लीटर दूध देने वाली चमकदार गाय

दरअसल हम गिर गाय की बात कर रहे हैं। जो की एक खास देसी नस्ल की गाय हैं। यह गाय आम तौर पर गुजरात के काठियावाड़ जिले के गिर पहाड़ी इलाकों में देखने को मिलती है, और उसी जंगल के नाम के आधार पर ही इसका नाम पड़ा हुआ है। यह गाय अब सिर्फ अपने देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी फेमस हो गई है। चलिए आपको इस गाय की पहचान, वजन और रंग बताते हैं।

20 लीटर जादुई दूध देने वाली चमकदार गाय, कर देगी पैसों की झमाझम बारिश, जानिए इसकी कीमत और खासियत

यह भी पढ़े- मुर्गी पालको के लिए वरदान बना ये फूल, मुर्गी हुई मस्त और अंडे की बढ़ी शक्ति, जानिये कैसे

गिर गाय को कैसे पहचाने

  • गिर गाय की विशेषताओं की अगर हम बात करें तो सबसे प्रमुख विशेषता यही है कि यह A2 दूध देती है जो की बहुत बढ़िया दूध होता है।
  • साथ ही हर दिन 20 से 25 लीटर तक दूध दे देती है।
  • इसकी पूछ जमीन को छू जाती है। यानी की नागिन जैसी लंबी होती है।
  • इसकी ऊंचाई 1.30 से लेकर 1.35 मीटर तक रहती है।
  • इसके वजन की बात करें तो 400 से 475 किलोग्राम तकरीबन देखने को मिलता है।
  • लेकिन अगर बैल का वजन देखे तो 550 से 650 किलोग्राम के बीच होता है।
  • इस गाय का कूबड़ मुड़ा हुआ नहीं रहता। बल्कि यह अन्य गायो में ज्यादा बड़ा रहता है।
  • यह गाय आपको लाल पीले के साथ-साथ सफेद रंग में भी देखने को मिल जाएगी।
  • यह एक चिकनी और चमकदार गाय होती है।
  • इन गायों के कूल्हे की हड्डियां उभरी रहती है और उनके खुर काले रंग के रहते हैं। जो की आकार में मध्यम है।
  • इन गायों के कान आपको लटकते हुए नजर आएंगे।
  • इसकी सींघ घुमावदार होती है।

गिर गाय और इसका दूध कितने में बिकता है

बेहतरीन विशेषताएं जानने के बाद आप लोग उत्सुक होंगे कि आखिर इस गाय की कीमत कितनी होती है, और इसका दूध जो कि रोजाना 25 लीटर तक हो सकता है तो इसकी कीमत कितनी होगी। तो बता दे कि इस गाय का दूध ₹60 से लेकर 80 रुपए प्रति लीटर तक जाता है। यानी कि अलग-अलग जगह में इसकी कीमत अलग देखने को मिलती है।

इस गाय की कीमत की बात करें तो ₹50000 से लेकर के ₹1 लाख तक पहुंच जाती है। यानी की उम्र के आधार पर कीमत ऊपर नीचे हो सकती है। अगर आप इसकी बढ़िया सेवा करते हैं तो यह देखने में और आकर्षित लगेगी और दूध भी ज्यादा देगी। लेकिन कितना भी हो कम से कम 20 लीटर दूध तो आराम से दे सकती है। अगर आप इसके खाने पीने का ध्यान रखें।

यह भी पढ़े- 50 लीटर दूध देने वाली गाय की कीमत है लाखों, लबालब भरेगी तिजोरी, वैज्ञानिक भी कहते है इसके दूध को सेहतमंद

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद