Gardening tips: तुलसी के पौधे में एक चम्मच डालें माली की बताई हुई ये खाद, हरा-भरा खूब घना हो जाएगा पौधा, जाने नाम

On: Wednesday, January 29, 2025 8:00 PM
Gardening tips: तुलसी के पौधे में एक चम्मच डालें माली की बताई हुई ये खाद, हरा-भरा खूब घना हो जाएगा पौधा, जाने नाम

ये खाद तुलसी के पौधे के लिए बहुत लाभकारी और गुणकारी साबित होती है इसमें कई पोषक तत्व के गुण मौजूद होते है जो तुलसी के पौधे को हरा भरा घना करते है तो चलिए इस जानते है कौन सी खाद है।

हरा-भरा हो जाएगा तुलसी का पौधा

सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत ज्यादा खास महत्त्व होता है अक्सर कई बार कुछ लोग तुलसी के पौधे को नर्सरी से लाकर घर में लगाते है लेकिन कुछ दिन में ही पौधा सुख जाता है या मुरझा जाता है। आज हम आपको एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो तुलसी के पौधे को सालों साल हरा भरा और खूब घना रखती है। इस खाद में कई तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है। ये खाद आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी। तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

यह भी पढ़े Gardening tips: अपराजिता के पौधे में एक कप डालें ये घोल, सैकड़ों फूलों से लद जाएगा पौधा एकबार करें इस्तेमाल हफ्ते भर में देखें कमाल, जाने नाम

तुलसी के पौधे में डालें ये खाद

तुलसी के पौधे में डालने के लिए हम आपको जाइम खाद के बारे में बता रहे है जाइम खाद तुलसी के पौधे के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है क्योकि इसमें नाइट्रोजन, फ़ॉस्फ़ोरस और पोटैशियम के जैसे कई पोषक तत्व के गुण मौजूद होते है जो तुलसी के पौधे को हर तरह के मौसम में हरा भरा रखते है। इस खाद को तुलसी के पौधे में डालने से नई-नई पत्तियां भी पौधे में निकलती है इसके अलावा आप पौधे में गोबर की खाद को भी डाल सकते है। तुलसी के पौधे में जाइम खाद का इस्तेमाल जरूर करनी चाहिए।

कैसे करें उपयोग

तुलसी के पौधे में जाइम खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले तुलसी के पौधे की मिट्टी को हल्का लूज कर लेना है फिर मिट्टी में 1 चम्मच जाइम खाद को डालना है और उपर से भुरभुरी मिट्टी डालकर पानी की सिंचाई कर देनी है। ऐसा करने से तुलसी का पौधा हमेशा हरा भरा रहेगा और पौधे की ग्रोथ तेजी से होगी। जाइम खाद का उपयोग महीने में सिर्फ एक बार ही करना है। एकबार में ही कई सारे फायदे देखने को मिल जाएंगे।

यह भी पढ़े भूलकर भी घर में न लगाएं ये 2 पौधे, घर में आ जाएगी दरिद्रता और कंगाली छूमंतर हो जाएगी बरकत, जाने कौन-से पौधे है

Leave a Comment