किसानों को मिलेगा आधुनिक उपकरणों का ज्ञान, 1 फरवरी से शुरू होगा सोलर एक्सपो, जानिये इस आयोजन का मकसद और फायदा

खेती-किसानी सौर ऊर्जा से जुड़े आधुनिक उपकरणों से आसान हो सही तरीके से कम लागत में हो सकती है, चलिए आपको बताते है यह सोलर एक्सपो क्या है, कहाँ आयोजित होगा, इसमें किसानों को क्या जानकारी दी जायेगी।

सोलर एक्सपो का आयोजन

किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए खेती के काम को आसान बनाने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहते है, जिसमें आज हम सोलर एक्सपो की बात कर रहे है। यह लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 1 फरवरी से 4 फरवरी तक ‘नेशनल सोलर व ईवी एक्सपो’ में होगा। यह एक्सपो सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा। इस आयोजन में देशभर की 90 से अधिक कंपनियां हिस्सा लेंगी, जिनमें 15 नामी कंपनियां होगीं। यह एक्सपो उत्तर प्रदेश सोलर पावर डेवलपमेंट एसोसिएशन और यूपीनेडा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इससे किसानों को फायदा होगा।

सोलर एक्सपो से किसानों को फायदा

किसानों को अगर इस कार्यक्रम का फायदा होगा तो ज्यादा संख्या में किसान यहाँ शामिल होंगे। जिसमें इसका मकसद किसानों को सौर ऊर्जा से जुड़े आधुनिक उपकरणों और तकनीकों के बारे में जानकारी देना है। इस कमाल की प्रदर्शनी में सोलर पंप, सोलर पैनल, इन्वर्टर, इलेक्ट्रिक वाहनों, आटा चक्की के उपकरण सहित कई अन्य उपकरण दिखाए जाएंगे। यहाँ पर किसानों को सिखाया जाएगा कि सोलर पंप और पैनल का उपयोग करके कैसे खेती को कैसे कम लागत और सही समय पर कर सकते है। इसके इस्तेमाल के फायदे क्या है। इससे जुडी योजना क्या है।

यहाँ पर किसान भाइयों को कई हाईटेक सोलर उपकरण सस्ते दामों पर मिलेंगे। सिंचाई के लिए सोलर पंप की बढ़ती मांग को देखते हुए, यहां सस्ते और बेहतर सोलर पंप के विकल्प भी किसान को दिखाएंगे। साथ ही किसानों को सब्सिडी और सोलर पंप से जुड़े लाभों की जानकारी दी जायेगी। जिससे किसान इसका फायदा उठा सके।

यह भी पढ़े- फरवरी में सब्जियों की खेती से कमाना है भर-पेट तो ये रही 8 सब्जियों की लिस्ट, इनमें से कोई लगाएं और मालामाल हो जाएँ

पीएम योजना का प्रचार

यहाँ पर किसानों की सौर ऊर्जा से जुडी योजना प्रधानमंत्री की ‘सूर्य घर – मुफ्त बिजली योजना’ की जानकारी दी जायेगी। ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इसका फायदा उठा सके। इस योजना के तहत 1 करोड़ घरों में सोलर प्लांट लगाने और 22,000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य 2027 तक पूरा करना है। जिसमें यह कार्यक्रम सहायक होगा।

सोलर एक्सपो में क्या-क्या होगा

  • सौर ऊर्जा से चलने वाले उपकरणों का प्रदर्शन होगा
  • सस्ते दरों पर उपकरण उपलब्ध होंगे
  • सोलर पंप और पैनल का डेमो दिया जाएगा
  • किसान भाइयों को सब्सिडी और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: पानी में ऐसे लगाएं मनी प्लांट, रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगी बेल, जड़ सड़ने की नहीं आएगी समस्या, जानिए कौन-सी खाद दें

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment