गेहूं की फसल से खरपतवार दूर करने के असरदार फार्मूले, इससे उत्पादन होगा बंपर और कमाई होगी धाकड़

On: Monday, January 27, 2025 7:30 PM

गेहूं की खेती किसानों के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। इसकी खेती करने के लिए किसानों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर किसान फसलों की अच्छी तरह से देखभाल नहीं करते हैं तो फसलों को कई तरह के खरपतवार लगने का खतरा बना रहता है। अब ऐसे में किसानों को इस बात का टेंशन बना रहता है कि इससे खरपतवार को कैसे दूर किया जाए तो आइए इसके बारे में विस्तार से बताते है।

गेहूं की फसल के लिए खरपतवार है बेहद घातक

गेहूं की फसल के लिए खरपतवार बेहद घातक होता है। गेहूं की फसल में लगने वाले कई सारे खरपतवार होते है। जैसे जसतनाशी, कृष्ण नील, वन गेहूं और पार्थेनियम खरपतवार लगने का डर रहता है। अगर इसका सही समय पर इलाज ना किया जाए तो उत्पादन घटने लगता है।

यह भी पढ़े: गेहूं की फसल में करें यह जादुई उपाय दाना चमकेगा साथ ही बनेगा मोटा ताजा, बस खाद में मिलानी होगी एक चीज

खरपतवार पर नियंत्रण कैसे करें

खरपतवार पर नियंत्रण करने के लिए आपको कुछ कीटनाशकों का इस्तेमाल करना होता है। जैसे सल्फोसल्फयूरॉन 75% डब्लू.जी. का इस्तेमाल और जंगली के के साथ हरी घास आदि खरपतवार को नष्ट करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। वही इसको 13.5 ग्राम 6 लीटर पानी में 500 मिला के सल्फेक्टेंट को खोलकर प्रति एकड़ 120 से 200 लीटर पानी में मिलाकर बुवाई के 30 से 35 दिनों के बाद में छिड़काव कर देना चाहिए इससे खरपतवार नष्ट हो जाएगा।

चौड़ी पट्टी वाले खरपतवार के लिए आपको 2, 4-डी इथाइल ईस्टर 38% ई.सी. का इस्तेमाल करने के लिए 0-5 लीटर प्रति एकड़ निर्धारित पानी में घोलकर गेहूं की बुवाई के लगभग 30 से 35 दिनों के बाद छिड़काव कर देना चाहिए जिससे गेहूं की फसल से खरपतवार खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़े: डिफॉल्टर ऋणी किसानों को मिला एक और मौका 31 मार्च 2025 तक उठा पाएंगे मुश्त समझौता योजना का लाभ, जाने कैसे

Leave a Comment