गमले में उगाएं पपीते का पौधा, खाएं मीठा-मीठा पपीता, यहाँ जानिये पपीता लगाने की A to Z जानकारी

गमले में उगाएं पपीते का पौधा, खाएं मीठा-मीठा पपीता, यहाँ जानिये पपीता लगाने की A to Z जानकारी। जिससे घर पर ही मिल जाए ढेर सारे पपीता।

ताजा पपीता

पपीता सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। लेकिन हम जो बाजार से पपीता खरीद कर लाते हैं उसमें स्वाद भी नहीं होता और वह केमिकल वाला होता है। उसे पकाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जो की सेहत के लिए नुकसानदायक हो जाता है। लेकिन अगर आप घर पर पपीता उगाते हैं तो इससे ढेर सारे पपीते प्राप्त कर सकते हैं। चलिए जानते हैं गमले में पपीता उगाने का सरल तरीका।

पपीता लगाने का सही तरीका

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार गमले में उगाएं पपीता।

  • पपीता उगाने के लिए आपके पास से अच्छी क्वालिटी के बीज होने चाहिए, या फिर आप नर्सरी से ही पौधा लेकर आ सकते हैं। साथ ही अगर आपके पास एक पका पपीता है तो उसके बीज निकाल कर भी आप लगा सकते हैं।
  • जिसमें अगर आपके पपीते से बीज निकाल कर लगाते हैं तो बीजों को 2 दिन तक छांव में रख ले, निकालने के बाद। फिर आप उन्हें मिट्टी में लगाएं।
  • इसके लिए आप एक छोटा-सा गमला या पॉलीथीन बैग या कोई छोटा ग्रो बैग ले सकते हैं।
  • उसमें आप 50% मिट्टी और 50% कोकोपीट भरकर बीज लगा लेंगे, और इसे वहां रखे जहाँ दिन की दो-तीन घंटे बस की धूप आती हो।
  • 15 दिन में बीच से पौधा निकल आएगा और फिर 28 दिन बाद वह पौधा 8 इंच का हो जाएगा।
  • जिसे आप आराम से निकालकर जड़ को थोड़ा-सा काट देंगे। जिसके लिए आपको साफ कैंची का इस्तेमाल करना होगा।
  • जड़ को थोड़ा काटने के बाद वहां पर हल्दी लगा देंगे और उसके बाद वापस से उसी गमले में इस पौधे को लगा देंगे।
  • फिर जब पौधा तकरीबन 8 इंच का हो जाए तो उसे आप बड़े गमले में लगा सकते हैं।
  • फिर 3 से 4 दिन के लिए आपको पौधा छाँव में रखना है। उसके बाद आप धूप वाली जगह पर रख सकते हैं।
  • जिसके लिए आप 24 इंच चौड़ा और 18 इंच गहरा गमला ले सकते हैं। चलिए जानें मिट्टी कैसे बनाना है।
गमले में उगाएं पपीते का पौधा, खाएं मीठा-मीठा पपीता, यहाँ जानिये पपीता लगाने की A to Z जानकारी

यह भी पढ़े- गमलें लगा ले शिमला मिर्च, बनेगी सेहत बढ़ेगा स्वाद, जानिये गमलें में शिमला मिर्च उगाने का देसी तरीका, 100% करेगा काम

  • इसकी मिट्टी बनाने के लिए आप 50% मिट्टी में 30% गोबर की खाद या फिर वर्मी कंपोस्ट मिलाकर 20% रेत और दो मुट्ठी नीम की खली भी मिला सकते हैं। फिर इस मिट्टी में आप पौधा लगा देंगे।
  • पौधे को सही तरीके से पोषण मिलते रहे इसके लिए आपको हर महीने जैविक खाद डालना है। साथ ही साथ आप सीवीड फर्टिलाइजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पानी आपको पौधे में तभी डालना है जब मिट्टी सूख जाए।
  • इसके बाद 8 से 9 महीने के बीच पौधा फल दे देगा और पक भी जाएगा।
  • लेकिन अगर आप और जल्दी के साथ-साथ ज्यादा फल लेना चाहते हैं तो हाइब्रिड पौधे लगा सकते हैं। जिसमें ताइवान 786, पूसा मजेस्टि और पूसा डालसीरा आदि कई हाइब्रिड पौधे आते हैं। जिन्हें लगाकर जल्दी और ज्यादा फल ले सकते हैं। जो की 30 से ₹40 में आराम से बाजार में मिल जाएंगे।
  • फल को पकाने के लिए आप अखबार का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें एक दिन के लिए फल रख देंगे।
  • लेकिन अगर आपके पौधे में किसी तरह के फंगल या कीड़े-मकोड़े की समस्या आती है तो सीडिंग स्टेज लेकर 1 लीटर पानी में मिलाना है। साथ में 5 एमएल नीम तेल भी मिला लेंगे और पानी की बोतल में भरकर पूरे पौधे में स्प्रे कर देंगे। यह आप 15 दिन के अंतराल में कर सकते हैं।
  • इस तरह इस तरीके से पौधा गमले में भी उगाया जा सकता है। लेकिन जितना जमीन में फल आते हैं उतने आपको गमले नहीं मिलेंगे। लेकिन हाइब्रिड पौधे बढ़िया फल देते हैं।
  • पपीता आप साल में किसी समय लगा सकते है लेकिन फरवरी, मार्च अक्टूबर, और नवंबर का महीना अच्छा होता है।

यह भी पढ़े- घर के गमलें में उगाएं चेरी टमाटर का पौधा, बाजार से खरीदने की झंझट खत्म, जानें गमले में चेरी टमाटर उगाने का सबसे सरल और आसान तरीका

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद