रोज बन रहा है मटर-मटर तो उठाये इस मौके का फायदा, बना लीजिए सरल खाद, बागवानी के लिए खाद पर नहीं होंगे ₹1 भी खर्च

On: Friday, January 24, 2025 9:00 AM
मटर के छिलके की खाद

खाद के खर्चे से मुक्ति पाना चाहते हैं तो सर्दियों में मिलने वाले मटर के छिलके आपके काम आ सकते हैं, चलिए जानते हैं कैसे-

मटर के छिलके की खाद

आजकल लोग घर पर तरह-तरह की सब्जियां फूल फल आदि उगा लेते हैं। गमले में ही विभिन्न प्रकार के पौधे लगा लेते हैं। लेकिन गमले में पौधे लगाते हैं या जमीन पर, खाद की जरूरत तो पड़ती है और इस महंगाई में गोबर के भी पैसे चुकाने पड़ते हैं तो हर तरह की खाद महंगी ही आती है। लेकिन अगर आप चाहे तो घर पर फ्री में खाद तैयार कर सकते हैं। जिसके लिए हम आपको समय-समय पर जानकारी देते रहते हैं और इस समय मटर ही मटर चारों तरफ छाया हुआ है। हर घर में मटर जरूर बन रहा है।

तो उनके छिलकों का भी आप फायदा उठा सकते हैं। मटर के छिलके की खाद बहुत बढ़िया होती है। इसमें पोटेशियम, फाइबर, कॉपर और विभिन्न प्रकार के विटामिन पाए जाते हैं। पोटेशियम पौधों में देने से फूल फल ज्यादा आते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं मटर की खाद कैसे बनाएं और इस्तेमाल कैसे करें।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: तुलसी में छिड़के 1 चम्मच ये सफेद चीज, सूखेगा नहीं पौधा बरगद जैसा घना होगा, बस इन 5 चरणों को पूरा करें

मटर के छिलके की खाद कैसे बनाएं

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार मटर के छिलके की खाद आसानी से बना सकते हैं-

  • मटर के छिलके की खाद बनाने के लिए सबसे पहले आप ढेर सारे छिलके इकट्ठा कर लीजिए।
  • फिर इन छिलको को कई टुकड़ों में काटना है।
  • इसके बाद मिक्सर में पानी के साथ पीस लेना है।
  • फिर इस मिश्रण को छानकर अलग कर लेना है।
  • एक बोतल में मिश्रण को भरकर रख लीजिए।
  • यह एक जैविक खाद है जिसका इस्तेमाल आप बगीचे में लगे पौधों की मिट्टी में दे सकते हैं।
  • मटर के छिलकों से बनी जैविक खाद से पौधों का विकास दोगुनी तेजी से होने लगेगा और फल फूल ज्यादा आएंगे। तो मटर के छिलके फेंकने की जगह उनका खाद की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

यह भी पढ़े- खेती से महीने के 1 लाख रु कमाने है तो जनवरी से मार्च के बीच इन 5 बेल वाली सब्जियों की खेती करें, गरीबी मिट जाएगी

Leave a Comment