केले की खेती से किसान केवल दो बीघा जमीन में कमा रहा लाखों रुपए, इस खेती ने किस की सवारी जिंदगी

केले की खेती से किसान केवल दो बीघा जमीन में कमा रहा लाखों रुपए। आज हम आपको ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के महंदाबाद गांव के निवासी है। इस किसान का नाम राजेंद्र प्रसाद वर्मा है। किसान पहले परंपरागत खेती किया करते थे लेकिन उनका मुनाफा ना मिलने की वजह से उन्होंने परंपरागत खेती छोड़कर केले की खेती की ओर रुख किया।

किसान ने इस प्रयोग से काफी मुनाफा कमाया जिसके बाद उन्होंने परंपरागत खेती छोड़कर केले की खेती शुरू कर दी किसान बीते 7 से 8 सालों से केले की खेती करते आ रहे हैं इतना ही नहीं किसान केवल दो बीघा जमीन में लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

किसान सालों से कर रहा केले की खेती

किसान बीते कई सालों से केले की खेती कर रहा है। किसान किले की खेती के जरिए अच्छी खासी आमदनी कर रहे हैं इतना ही नहीं खेती करने से पहले किसान परंपरागत खेती करते थे लेकिन परंपरागत खेती में मुनाफा न मिलने की वजह से किसान ने केले की खेती शुरू की आज वह केले की खेती से लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: काला सोना कहे जाने वाले इस फल की खेती किसानों के जीवन में करेगी पैसों की बौछार, एक बार खेती और सालों साल होगा मुनाफा

कैसे करते हैं केले की खेती

किसान का कहना है कि वह केले की खेती करने के लिए एक अलग तरीका अपनाते हैं। जिसके लिए वह जल निकासी वाली और उपजाऊ जमीन का इस्तेमाल करते हैं जहां पर जल जमाव नहीं होता और यह कम हवादार होने के साथ ही पौष्टिक तत्वों वाली मिट्टी इस खेत में मिलती है। इतना ही नहीं इस मिट्टी का पीएच मान लगभग 6 से 7.5 होना बेहद जरूरी है। किसान ने बताया कि कम से कम खेत में गर्मी के समय में तीन से चार बार अच्छे से जुताई कर ले।

इसके बाद में इसमें गोबर खाद मिल ले और उसके बाद फरवरी से मार्च के महीने में पहले हफ्ते के दौरान केले की बिजाई कर दे। इसकी खेती के दौरान इस बात का खास ध्यान रखें कि एक पौधे से दूसरे पौधे की दूरी लगभग 1.8 मीटर की होनी चाहिए ताकि पौधे को अच्छे से विकसित होने के लिए जगह मिल सके। केले की फसल को लगभग 70 से 75 बार सिंचाई की जरूरत पड़ती है। इस प्रकार आप केले की खेती कर सकते हैं।

केले की खेती से कमाई

केले की खेती से कमाई की अगर बात करते हैं तो आप केले की खेती से एक बीघे जमीन में लगभग 20 से 25000 रुपए की लागत आ जाती है। जिसके बाद में मुनाफा दो लाख रुपए मिलता है वही दो बीघा जमीन में किस का कहना है कि वह ₹400000 का मुनाफा आराम से कमा लेता है।

यह भी पढ़े: सोयाबीन की कीमतों में लगातार जारी है बदलाव, जाने कितना हुआ कीमतों में परिवर्तन, जाने वर्तमान भाव

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद