गुलाब के पौधे में ज्यादा फूल लेने के लिए इस लेख में घरेलू नुस्खा बताया गया है। जिससे पौधा हरा भरा होगा और फूल ज्यादा खिलेंगे।
गुलाब के पौधे में फूल ना खिलना
गुलाब के फूल सुंदर होते हैं और यह कई वैरायटी में मिल जाता है। गुलाब का पौधा लगाना आसान है। देसी गुलाब कटिंग से भी तैयार कर सकते हैं और नर्सरी से भी पौध लाकर लगा सकते हैं। गुलाब के फूल देखने में सुंदर और सुगंधित होते हैं। लेकिन कभी-कभी इनमें फुल नहीं आने की समस्या आ जाती है। मगर इसके लिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि गुलाब के पौधे से ज्यादा फूल कैसे प्राप्त करें। जिसमें हम आलू और नींबू का इस्तेमाल करके एक घोल तैयार करेंगे।
यहां पर हम दो मिश्रण तैयार करेंगे, जिसमें एक छिड़काव के लिए होगा और दूसरा मिट्टी में डालने के लिए। जिससे छिड़काव करने से पौधा हरा भरा होगा, विकास अच्छा होगा, और मिट्टी में एक मिश्रण डालेंगे, जिससे पौधा फूल ज्यादा देगा तो चलिए आपको दोनों मिश्रण के बारे में बताते हैं।
गुलाब के लिए खाद और स्प्रे
नीचे लिखे दो बिंदुओं के अनुसार गुलाब के लिए खाद और स्प्रे की जानकारी लीजिए-
- सबसे पहले हम आलू और नींबू से एक खाद तैयार करेंगे। यह एक लिक्विड फर्टिलाइजर है। इसके लिए आलू को पहले कद्दूकस कर लेना है। उसके बाद उसे 1 लीटर पानी में 3 दिन के लिए भिगोकर रखना है। यहां पर एक प्लास्टिक की बोतल भी लेनी है, उसमें नींबू के छिलकों को डालकर पानी के साथ तीन दिन के लिए रखना है। एक नींबू या तीन चार नींबू के छिलके ले सकते हैं। फिर 2 लीटर साफ पानी लेना है। उसमें आलू का जूस जो कि हमने तीन दिन के लिए रखा था उसे छानकर इस साफ पानी में मिला लेना है और 30 एमएल हमें नींबू वाला जूस मिलाना है। फिर इस मिश्रण को गुलाब के जड़ में गुड़ाई करके डाल देना है। इस खाद का इस्तेमाल 15 दिन के अंतराल में कर सकते हैं।
- इसके बाद हम छिड़काव करेंगे। छिड़काव तब कर सकते है जब कटिंग कटिंग करते हैं। 15 दिन के अंदर अंतराल में भी कर सकते हैं। इस स्प्रे को बनाने के लिए 1 लीटर पानी लेना है। उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाना है और 10 एमएल नींबू वाला जूस मिलाना है जो हमने पहले तैयार किया था। फिर इस मिश्रण को अच्छे से स्प्रे बोतल में भरकर पुरे पौधे में अच्छे से स्प्रे कर देना है।
इन दोनों घोल का इस्तेमाल करके गुलाब के पौधे से ज्यादा फूल और फल लिए जा सकते हैं। जो स्प्रे बताया है कटिंग करने के बाद यह स्प्रे करेंगे तो पौधे में फंगस नहीं लगेगा।
नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।