सर्दियों के मौसम में मेथी की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी होती है मेथी की फसल में लगने वाले कीट रोग को खत्म करने के लिए ये चीज बहुत उपयोगी और असरदार साबित होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।
मेथी की फसल में कीट
Agriculture tips– सर्दियों के दौरान मेथी की फसल में कीट रोग का बहुत आतंक मचा हुआ होता है जिससे मेथी की फसल को नुकसान पहुंचता है और उत्पादन में गिरावट आती है। मेथी की फसल में लीफ माइनर कीट, माहू, सफेद मक्खी, थ्रिप्स, पाउडरी फफूंद रोग जैसे कीटों का प्रकोप बहुत अधिक होता है। ये कीड़े पौधों की पत्तियों के हरे पदार्थ को खा कर या नरम हिस्सों का रस चूस कर फसल को नुकसान पहुंचाते है। इन कीटों से मेथी की फसल को बचाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो बहुत उपयोगी और लाभकारी साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
यह भी पढ़े
मेथी में लगने वाले कीट का ऐसे करें नियंत्रण
मेथी की फसल में लगे पाउडरी फफूंद रोग को नियंत्रण के लिए फसल में केराथेन दवा को पानी में मिलाकर छिड़काव कर सकते है केराथेन एक पाउडरी फ़ंगसाइड है इसका इस्तेमाल पौधों पर पाउडरी मिल्ड्यू के संक्रमण को रोकने में किया जाता है। इसके अलावा मेथी की फ़सल में माहू कीट का नियंत्रण करने के लिए 15 लीटर पानी में 10 ग्राम थाइमेथोक्साम 25% वीजी मिलाकर छिड़काव कर सकते है और मेथी की फ़सल में लीफ़ माइनर कीट को नियंत्रित करने के लिए, नीम के तेल का छिड़काव किया जा सकता है। नीम का तेल कीटनाशक का काम करता है।
नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।